शाहजहांपुर में पीएम केयर्स फंड से चार बच्चों को दस-दस लाख की मदद

Bareilly Zone UP

(www.arya-tv.com) शाहजहांपुर में बाल संरक्षण आयोग की ओर से शनिवार को आयोजित वर्चुअल बैठक में जनपद में बाल सेवा योजना तथा पीएम केयर्स फंड के लाभार्थियों की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की उपस्थिति में हुई बैठक में जिला प्रोबेशन अधिकारी गौरव मिश्रा ने जनपद की प्रगति से अवगत कराया। बताया कि जनपद के चार अनाथ बच्चों को पीएम केयर्स फंड से लाभ के लिए चिह्नित किया गया है। पीएम केयर्स फंड से दस लाख की मदद के लिए डाकघर में खाता भी खुलवा दिया गया है।