डॉ. सुमन के बेरी होंगे नीति आयोग के नए उपाध्‍यक्ष, लेंगे राजीव कुमार की जगह

# ## National

(www.arya-tv.com) जाने-माने अर्थशास्त्री और नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उनकी जगह डॉ सुमन के बेरी को नीति आयोग का नया उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। बेरी 1 मई से अपना कार्यभार संभालेंगे।

राजीव ने अगस्त 2017 में तत्कालीन उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया के हटने के बाद नीति आयोग के उपाध्यक्ष का पदभार संभाला था। हालांकि, उनके इस्तीफे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने कुमार के इस्तीफे को मंजूरी दे दी है।

कौन है नीति आयोग के नए उपाध्यक्ष सुमन बेरी

अब डॉ सुमन बेरी नीति आयोग के नए उपाध्यक्ष होंगे। बेरी एक जाने माने अर्थशास्त्री हैं। वह वर्तमान में बेल्जियम की राजधानी ब्रूसेल्स में एक इकनॉमिक थिंकटैंक के नॉन रेजिडेंट फेलो के पद पर कार्यरत है। साथ ही वह वर्ल्ड बैंक के चीफ इकोनॉमिस्ट भी रह चुके हैं। इससे पूर्व बेरी 2001 से 2011 तक नेशनल काउंसिल ऑफ अप्लायड इकोनॉमिक रिसर्च के डायरेक्टर जनरल थे।

उन्होंने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएशन और प्रिंसंटन यूनिवर्सिटी से मास्टर की डिग्री ली है। गौरतलब है कि अर्थशास्त्री डॉ सुमन बेरी ने अपने करियर की शुरुआत वर्ल्ड बैंक के साथ की थी। जहां उन्होंने तकरीबन 28 साल तक सेवाएं दी और फिर उसके चीफ इकोनॉमिस्ट बने। वह प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद और मौद्रिक नीति पर भारतीय रिजर्व बैंक की तकनीकी सलाहकार समिति के सदस्य भी रह चुके हैं।

कौन थे राजीव कुमार, जिन्होंने इस्तीफा दिया

साल 2014 में पहली बार सत्ता में आने के बाद मोदी सरकार ने योजना आयोग का नाम बदलकर नीति आयोग रख दिया था। उस दौरान अरविंद पनगढ़िया आयोग के पहले उपाध्यक्ष बनाए गए थे। उनके बाद ये जिम्मेदारी राजीव कुमार को दी गई थी। कुमार को मोदी सरकार में कई जिम्मेदारियां भी मिली हैं।

कुमार ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र में डॉक्टरेट और लखनऊ यूनिवर्सिटी से पीएचडी की है। राजीव कुमार गोखले इंस्टीट्यूट ऑफ पॉलिटिक्स एंड इकोनॉमिक्स पुणे के चांसलर, और गिरी इंस्टीट्यूट ऑफ डेवलपमेंट स्टडीज, लखनऊ के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष के रूप में भी काम करते हैं।

वह साल 2004-2006 तक भारतीय उद्योग परिसंघ के मुख्य अर्थशास्त्री और 2011-2013 के दौरान फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के महासचिव का भी कार्यभार संभाल चुके हैं। उन्होंने भारतीय स्टेट बैंक के सेंट्रल बोर्ड में और भारतीय रिजर्व बैंक के सेंट्रल बोर्ड में भी काम किया है।