लोकसभा-2024 में भी बुलडोजर होगा मुद्दा:UP में चलता रहेगा बुलडोजर-अवनीश अवस्थी

# ## UP

(www.arya-tv.com) यूपी में विधानसभा चुनाव हुए। भाजपा के लिए सत्ता के रास्ते को बुलडोजर ने आसान बनाया था। ये मुद्दा भी रहा था.. विपक्ष के लिए परेशानी का सबब भी। योगी आदित्यनाथ चुनाव में जहां भी जाते पब्लिक उन्हें बाबा बुलडोजर पुकारती। पब्लिक को उनकी ये कार्रवाई पसंद थी। इसलिए अब योगी 2.0 में फिर बुलडोजर ही गरज रहा है। माफिया से लेकर विपक्ष के विधायकों तक में इसका खौफ है।

जब यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कानून के दायरे में बुलडोजर की कार्रवाई जारी रहेगी। जब तक यूपी क्राइम फ्री नहीं होता, गुंडे-माफिया की अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर ही भारी पड़ता रहेगा। यही वजह है कि बुलडोजर कार्रवाई यूपी से आगे बढ़कर, अब मध्य प्रदेश और दिल्ली तक पहुंच गई है। ऐसे में देखना होगा कि लोकसभा चुनाव 2024 तक बुलडोजर विपक्ष पर कितना भारी पड़ता है?

पढ़िए अवनीश अवस्थी क्या-कुछ कहते हैं…

UP में चलता रहेगा बुलडोजर

यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी का दावा है कि अपराधियों को सिर्फ जेल भेजने से काम नहीं बनता है। कुख्यात अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट लगाना और उनकी अवैध संपत्तियों को कुर्क करना जरूरी होता है। अवैध निर्माण पर भी बुलडोजर चलना जरूरी है।

आधुनिक हथियार और तकनीक से लैस होगी यूपी पुलिस

अवनीश अवस्थी ने कहा कि यूपी पुलिस को देश की सबसे स्मार्ट पुलिस बल बनाने के लिए इसे अत्याधुनिक हथियारों से लैस किया जाएगा। पुलिस के हर जवान के पास सबसे एडवांस हथियार होंगे। एटीएस, एसटीएफ और इंटेलिजेंस से जुड़े पुलिस बल को बेहतर हथियार और एडवांस इक्विपमेंट से लैस किया जाएगा।

FBI और होमलैंड सिक्योरिटी जैसी एजेंसियों के साथ विदेश में भी होगी ट्रेनिंग

आतंकवाद निरोधक दस्ता ATS की विवेचना व व्यावसायिक दक्षता बढ़ाने के लिए उनके अधिकारियों व जवानों को देश के विभिन्न संस्थानों के साथ ही एफबीआई और होमलैंड सिक्योरिटी जैसी एजेंसियों के साथ विदेश में भी प्रशिक्षण दिलाने का प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया है। अवनीश अवस्थी ने कहा कि पुलिस सुधार के लिए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए प्रशिक्षण बहुत महत्वपूर्ण है। प्रशिक्षण संस्थानों में वरिष्ठ अधिकारियों की तैनाती की जाएगी।

मेरठ में धन सिंह कोतवाल के नाम पर एक नया ट्रेनिंग सेंटर

कानून-व्यवस्था को और चुस्त-दुरुस्त बनाने के साथ ही आंतरिक सुरक्षा को मजबूत करने के लिए जवानों को विशेष प्रशिक्षण के साथ ही पुलिसिंग में तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके लिए बाकायदा एक शेड्यूल बनाया जाएगा। हर जवान के लिए ट्रेनिंग जरूरी होगा। जवानों की ट्रेनिंग के लिए मेरठ में धन सिंह कोतवाल के नाम पर एक नया ट्रेनिंग सेंटर बनाया जाएगा।

अपराध के बढ़ते तरीकों से लड़ने के लिए हाईटेक होगी पुलिस

एंटी ड्रोन अटैक सिस्टम व ड्रोन फोरेंसिक के क्षेत्र में तकनीकी विकास की आवश्यकता है। सीसीटीवी कैमरों में वीडियो एनालिटिक्स व मैनेजमेंट तकनीक को भी शामिल किया जाएगा। प्रेजेंटेशन में सीएम ने कहा था कि जांच की व्यवस्था को और बेहतर करने के लिए CBI की तर्ज पर यूपी स्पेशल पुलिस एस्टेब्लिशमेंट एक्ट बनाया जाएगा।