फीस बढ़ाने पर शाहिद कपूर बोले-आज कल रिक्शावालों ने भी अपने दाम बढ़ा दिए हैं

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)शाहिद कपूर की ‘जर्सी’ आज (शुक्रवार) सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। ‘पद्मावत’ और ‘कबीर सिंह’ की सफलता के बाद शाहिद ‘जर्सी’ से उतने ही बड़े स्तर पर लाभ की उम्मीद कर रहे हैं। इन फिल्मों के सुपरहिट होने के बाद खबर आई थी कि शाहिद ने अपनी फीस बढ़ा दी है। इस बारे में शाहिद का कहना है कि जब प्रोड्यूसर्स को लगता है कि कोई एक्टर उतना पैसा डिजर्व करता है, तो उसमें कोई गलत बात नहीं है।शाहिद ने कहा, “देखिए ये सभी बातें जो मेरे फीस बढ़ाने को लेकर हैं, वो मेरे हिसाब से फिल्म बिजनेस के नजरिए से देखना चाहिए। अगर कोई प्रोड्यूसर को लगता है कि मैं एक अमाउंट का हकदार हूं या उतना डिजर्व करता हूं तो ठीक है। उसमें कोई गलत बात तो नहीं है ना। आज कल रिक्शावालों ने भी अपने दाम बढ़ा दिए हैं, दूध वालों ने भी

शाहिद ने अपकमिंग फिल्म के लिए अपनी फीस एक बार फिर बढ़ाई
शाहिद की फीस की बात करें तो ‘जर्सी’ के लिए 31 करोड़ रुपए चार्ज किए थे। लेकिन, लास्ट मिनट में कोरोना की वजह से फिल्म की रिलीज में देरी हुई। इस वजह से शाहिद ने फीस में कटौती भी की थी। लेकिन, माना जा रहा है कि एक्टर ने अब अली अब्बास जफर की अपकमिंग फिल्म के लिए अपनी फीस एक बार फिर बढ़ा दी है।

वहीं फिल्म ‘जर्सी’ की बात करें तो मेकर्स लंबे समय से थिएटर रिलीज की तलाश में थे, क्या ऐसे में उन्होंने ओटीटी रिलीज के लिए जाने के बारे में सोचा या नहीं? इस बारे में शाहिद बताते हैं, “जब पहला लॉकडाउन हुआ तो किसी को नहीं पता था कि आगे क्या होने वाला है। सिनेमाघर कब खुलने वाले थे? हम चाहते थे कि यह फिल्म ऑडियंस बड़ी स्क्रीन पर देखे। क्योंकि, ये उसी स्क्रीन के लिए बनी है।”

फिल्म में शाहिद के अपोजिट मृणाल ठाकुर नजर आएंगी
शाहिद ने आगे कहा, “ओटीटी रिलीज के बारे में मेरी और हमारी जर्सी टीम के बीच कई बार चर्चा हुई और हम इस बात पर सहमत हुए कि ये थिएटर में रिलीज होगी। निर्माताओं ने मेरा समर्थन किया और निर्देशक ने भी हामी भरी। इसलिए फिल्म आखिरकार सिनेमाघरों में आई।” इस स्पोर्ट्स ड्रामा में शाहिद कपूर के अपोजिट एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर नजर आएंगी।