नवरात्र के दूसरे दिन हुए 940 बैनामे, नवरात्र के दूसरे दिन सबसे ज्यादा मोहनलालगंज में हुई रजिस्ट्री

# ## Lucknow

आवासीय व व्यावसायिक क्षेत्र में मोहनलालगंज तेजी से आगे बढ़ा है। ज्यादातर लोगों को मकान और कारोबार बनाने के लिए क्षेत्र पसंद आ रहा है। इससे संपत्तियों की खरीद-फरोद बढ़ी है। नवरात्र के दूसरे दिन सबसे ज्यादा रजिस्ट्री मोहनलालगंज में कराई गई। अन्य की संख्या कम रही।

नवरात्र केदूसरे दिन सभी 9 निबंधन कार्यालय में 940 बैनामे हुए। इससे विभाग को 13.75 करोड़ की आय हुई। सबसे ज्यादा मोहनलालगंज में आवासीय, व्यावसायिक व कृषि क्षेत्र की 181 रजिस्ट्री कराई गई। कुल 1,85,02,630 के स्टांप की बिक्री हुई। अन्य आठ निबंधन कार्यालय की संख्या कम रही। इस बार सरोजनी नगर भी संपत्तियों की खरीद और बैनामे में पीछे रहा। पिछले वर्ष नवरात्र में मोहनलालगंज संपत्तियों की खरीद और बैनामे में सबसे पीछे था। माना जा रहा है कि मोहनलालगंज आवासीय व व्यावसायिक क्षेत्र के विकास में आगे बढ़ रहा है।