पूरे प्रदेश में 931 वेंटिलेटर बेड, 9,442 आइसोलेशन बेड तथा 12,119 क्वारेंटाइन बेड पूरी तरह से तैयार हैं:एसीएस

# ## Health /Sanitation Lucknow UP
  • अब तक प्रदेश के 41 जिलों से 448 कोरोना पाॅजिटिव के मामले सामने आए हैं
  • पूरे प्रदेश में 931 वेंटिलेटर बेड, 9,442 आइसोलेशन बेड तथा 12,119 क्वारेंटाइन बेड पूरी तरह से तैयार हैं
  • प्रदेश में 8,771 लोगों को मेडिकल क्वारेंटाइन में रखा गया है
  • अब तक 10,398 लोगों का टेस्ट किया गया जिसमें से 9,950 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है

(www.arya-tv.com)अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना अवनीश कुमार ने  बताया कि अब तक प्रदेश के 41 जिलों से 448 कोरोना पाॅजिटिव के मामले सामने आए हैं इनमें से 32 मरीज पूरी तरह से उपचारित हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि कुल पाॅजिटिव पाये गये मरीजों में 254 मरीज तब्लीगी जमात के हैं। उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में 931 वेंटिलेटर बेड, 9,442 आइसोलेशन बेड तथा 12,119 क्वारेंटाइन बेड पूरी तरह से तैयार हैं। उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में 8,771 लोगों को मेडिकल क्वारेंटाइन में रखा गया है। उन्होंने बताया कि अब तक 10,398 लोगों का टेस्ट किया गया जिसमें से 9,950 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।