कॉल कर अकाउंट से पैसे उड़ाने वाले तीन शातिर गिरफ्तार: 90 हजार नकद बरामद

# ## Agra Zone

(www.arya-tv.com) किरावली थाना क्षेत्र में गांव महुअर के पास कॉल करके लोगों के फर्जी रिश्तेदार बनकर उनके खाते से रुपये उड़ाने वाले तीन शातिरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से पुलिस टीम ने 5 एटीएम कार्ड, 2 मोबाइल, 3 आधार कार्ड, 15 बार कोड क्यूआर कॉपी व 90 हजार रुपये बरामद किए हैं।

आरोपी गुरुचरन ने बताया कि वह और उसके कई और दोस्त मिलकर लोगों को फोन पर बहला फुसलाकर उनके खाते से पैसे निकाल लेते हैं। इस काम में साजिद फोन काल करता है और फर्जी व्यक्ति बनकर बात करता है। इसके अलावा तीनों ने मिलकर किरावली के शरीफुद्दीन नाम के व्यक्ति को फोन कर फर्जी दरोगा बनकर पैसों को अपने और साथियों के खाते में डलवाया था। साथ ही क्यूआर कोड को फोन करने वाले व्यक्ति के वाट्सअप पर भेजकर बहला फुसलाकर फोन-पे, पेटीएम आदि एप के माध्यम से फर्जी अकाउंट में मंगाते हैं।

वहीं अपने मोबाइलों का प्रयोग भी फर्जीवाडा करने में ही करते हैं। वहीं पकड़े गए शातिरों की पहचान मंगत सिंह पुत्र गुरमीत सिंह निवासी बसई वीरबल, थाना कोट कासिम जिला भिवानी अलवर, गुरुचरन सिंह पुत्र गुरमीत सिंह, निवासी ग्राम बसई बीरथल थाना कोट कासिम जिला भिवानी अलवर एवं साजिद पुत्र हाकमदीन निवासी ग्राम कुशालबांस, थाना ततारपुर जिला भिवानी के रूप में हुई। गिरफ्तार करने वाली टीम में, थानाध्यक्ष उपेंद्र श्रीवास्तव, सचिन कुमार, अमित कुमार, देवेन्द्र और रमन यादव आदि रहे।