(www.arya-tv.com) देश में कोरोना के खतरे को लेकर केंद्र व राज्य सरकार अलर्ट हैं। स्वास्थ्य विभाग भी विशेष निगरानी कर रहा है। ऐसे में आगरा के तीन बडे़ सितारा होटलों की मनमानी सामने आई है। नव वर्ष मानने के लिए आगरा में आए 90 विदेशी पर्यटकों का होटल प्रबंधन ने कोविड टेस्ट नहीं करने दिया। स्वास्थ्य विभाग की टीम बिना जांच के ही लौट आए। ऐसे में होटल प्रबंधन की इस मनमानी से बड़ा खतरा पैदा हो सकता है।
एलआईयू ने दी थी जानकारी
सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव का कहना है कि एलआईयू द्वारा स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी गई थी कि नव वर्ष मनाने के लिए 90 विदेशी पर्यटक तीन होटलों में ठहरे हैं। स्वास्थ्य विभाग की तीन सदस्यीय टीम को इन होटलों में विदेशी पर्यटकों की जांच के लिए भेजा गया था। बताया गया है कि होटल अमर विलास में प्रबंधन ने विदेशी पर्यटकों के सैंपल नहीं लेने दिया। उनके द्वारा होटल के कर्मचारियों , हाउस कीपिंग और वेटर के सैंपल दिलवाने की बात कही। सात कर्मचारियों के सैंपल लिए गए। इतना ही नहीं, होटल प्रबंधन ने विदेशी पर्यटकों की जानकारी भी साझा नहीं की।
इसके बाद डबल ट्री बाई हिल्टन में संयुक्त अरब अमीरात के 14 पर्यटक ठहरे हुए थे। इनके सैंपल लेने से मना कर दिया गया। स्पेन के दो पर्यटकों के सैंपल लेने दिए। कर्मचारियों के भी सैंपल नहीं लेने दिए गए। होटल के जीएम श्याम कुमार का कहना है कि टीम का सहयोग किया गया था। सैंपल भी दिलवाए गए थे। वहीं, कोर्ट यार्ड वाय मैरिएट में विदेशी पर्यटकों और कर्मचारियों के सैंपल लेने से इंकार कर दिया गया। होटल के जीएम ने टीम द्वारा उनसे संपर्क न करने की बात कही।
तीन घंटे तक टीमें इन होटल में पर्यटक और कर्मचारियों के सैंपल लेने के लिए इंतजार करती रहीं। सीएमओ का कहना है कि इसको लेकर होटल व टूरिस्ट गिल्ड एसोसिएशन से बात की जाएगी। कोरोना की रोकथाम के लिए सभी से सहयोग की अपील की जाती है।