पंचकोसी परिक्रमा से पहले तैयार हो जाएगा अयोध्या में 9 किमी का फोर लेन, CM योगी ने दिया था निर्देश

# ## UP

(www.arya-tv.com) अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली पंचकोसी परिक्रमा नवंबर महीने में होगी. प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली पंचकोसी परिक्रमा की तैयरियों लिए प्रशासन युद्धस्तर पर जुटा हुआ है. इसी क्रम में परिक्रमा मार्ग को फोर लेन बनाया जाएगा जिससे अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं की परिक्रमा सुगम हो. इस बार बड़ी संख्या में श्रद्धालुओ के पंचकोसी परिक्रमा में भाग लेने की संभावना है. यूपी सरकार ने अक्तूबर 2023 में लगभग 473 करोड़ की लागत से पंचकोसी परिक्रमा मार्ग को फोरलेन में बदलने की यह पूरी परियोजना शुरू की थी मौजूदा समय में लगभग 70 फीसदी काम पूरा हो चुका है.

गौरतलब है कि पंचकोसी परिक्रमा मार्ग को फोर लेन करने व सड़क का चौड़ीकरण के लिए प्रदेश सरकार ने 473.22 करोड़ का बजट आवंटित किया था. सड़क की लम्बाई लगभग 9 किलोमीटर है. अब तक लगभग 70 प्रतिशत सड़क निर्माण पूरा हो चुका है. बता दें कि नव्य, भव्य राम मंदिर में 22 जनवरी को रामलला की मूर्ति स्थापित होने के बाद यह पहली पंचकोसी परिक्रमा होगी. ऐसे में यह माना जा रहा है कि अयोध्या की 14 कोसी परिक्रमा में तो श्रद्धालुओं की अपार भीड़ जुटेगी साथ ही पंचकोसी परिक्रमा में भी भारी भीड़ जुटने की संभावना है. हालांकि पंचकोसी परिक्रमा मार्ग के निर्माण कार्य पर सबसे अधिक फोकस है और इसके निर्माण को हर हाल में अक्टूबर तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है .

हर हाल में समय से पहले होगा निर्माण
कमिश्नर गौरव दयाल ने बताया कि दो परिक्रमा मार्गों का निर्माण चल रहा है. पंचकोसी परिक्रमा मार्ग अक्टूबर तक पूरा हो जाएगा और उसमें काम भी अच्छे क्वालिटी के साथ किया जा रहा है. इसे समय से पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं. उसमें जिलाधिकारी के द्वारा लगातार रिव्यू भी किया जा रहा है. 14 कोसी परिक्रमा मार्ग में कुछ समय लगने की आशंका है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की समीक्षा बैठक में इस बात पर जोर दिया गया है कि पंचकोसी परिक्रमा से पहले हर हाल में पंचकोसी परिक्रमा मार्ग के निर्माण को पूरा कर लिया जाए.