(www.arya-tv.com) 82 साल के रतन टाटा को मुंबई की यूनिवर्सिटी के एडवाइजरी काउंसिल का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। राज्य सरकार ने रतन टाटा को मुंबई यूनिवर्सिटी की पहली सलाहकार परिषद का अध्यक्ष बनाया है।
रतन टाटा, टाटा संस के अध्यक्ष एमेरिटस और टाटा ट्रस्ट के अध्यक्ष हैं। महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने रतन टाटा को मुंबई यूनिवर्सिटी के सलाहकार परिषद का अध्यक्ष नियुक्त किया।
वैज्ञानिक अनिल काकोडकर को इस परिषद का सदस्य बनाया गया है। यह पहली बार है जब मुंबई यूनिवर्सिटी में सलाहकार परिषद का गठन हुआ है। इस परिषद का गठन महाराष्ट्र स्टेट पब्लिक यूनिवर्सिटीज एक्ट 2016 के तहत हुआ है। रतन टाटा के अलावा, महाराष्ट्र के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुजाता सौनिक इस परिषद के प्रो- वाइस चांसलर बनाए गए हैं। इस एडवाइजरी काउंसिल में सात सदस्य होंगे।
अभी तक अपनी नियुक्ति को लेकर रतन टाटा को कोई बयान नहीं आया है। लेकिन मुंबई यूनिवर्सिटी का कहना है कि रतन टाटा ने एक खत के जरिए अपनी नियुक्ति को स्वीकार किया लिया है। हालांकि, इस यूनिवर्सिटी से जुड़े दो अन्य सदस्यों के नामों का खुलासा जल्द किया जाएगा। सलाहकार परिषद का काम शोध, वित्तीय संसाधनों को जुटाना और अकादमी रिपोर्ट तैयार करना होगा। यह परिषद यूनिवर्सिटी की गतिविधियों की भी निगरानी करेगी।
