नेपाल सीमा पर इलाज करने जाएगी 800 डॉक्टरों की टीम, सवा लाख मरीजों मिलेगा निशुल्क लाभ

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) लखनऊ: भारत और नेपाल की सीमा पर रहने वाले थारू जनजाति के लोगों के लिए एक बड़ा सूचीबद्ध स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम शुरू हो रहा है. इस कार्यक्रम के तहत एक लाख से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा. साथ ही बीमारियों का इलाज भी किया जाएगा. इस कार्यक्रम को संचालित करने के लिए लगभग 800 चिकित्सकों की टीम अपना योगदान देगी. यह जानकारी नेशनल मेडिकल आर्गेनाइजेशन के अवध प्रांत के संरक्षक और केजीएमयू के पूर्व कुलपति डॉक्टर एम एल बी भट्ट ने सवाद केंद्र में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान दी.

उन्होंने बताया कि चिकित्सा क्षेत्र में आरएसएस की अनुशांगिक शाखा, नेशनल मेडिकोज आर्गेनाइजेशन अवध प्रांत और श्री गुरू गोरक्षनाथ सेवा न्यास के संयुक्त प्रयास के फलस्वरूप पिछले चार वर्षों से भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में ‘गुरू गोरक्षनाथ स्वास्थ्य सेवा यात्रा’ का सफल आयोजन किया जा रहा है.

इसी के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 8 फरवरी को इस सेवा यात्रा का उद्घाटन करने की घोषणा की है. यह सेवा यात्रा अटल बिहारी बाजपेयी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर से शुरू होगी. डॉक्टर एम एल बी भट्ट ने बताया कि यह स्वास्थ्य सेवा यात्रा खासकर लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर तथा महराजगंज जिलों में भारत-नेपाल के समीपवर्ती क्षेत्रों में थारू जनजातियों के लिए आयोजित होती रही है.

निःशुल्क उपचार और दवाओं का वितरण किया गया था

डॉ. अलका रानी, नेशनल मेडिकोज की सचिव ने बताया कि पिछले वर्ष तृतीय श्री गुरु गोरक्षनाथ स्वास्थ्य सेवा का आयोजन 22, 23 और 24 फरवरी, 2023 को किया गया था. इसमें 52 मेडिकल कॉलेजों के 650 चिकित्सकों ने लगभग 280 शिविरों का आयोजन भारत-नेपाल सीमा के उपरोक्त जिलों में किया था. इस कार्यक्रम में 85,000 मरीजों का निःशुल्क उपचार, जांच और दवाओं का वितरण किया गया था.

आगामी 8, 9, 10 और 11 फरवरी, 2024 को आयोजित

इस वर्ष, इस स्वास्थ्य सेवा यात्रा को और अधिक विस्तृत करते हुए आगामी 8, 9, 10 और 11 फरवरी, 2024 को आयोजित करके लगभग 800 कुशल चिकित्सकों और चिकित्सा छात्रों की टोली ने लकड़ी के गांव के लगभग सवा लाख मरीजों को चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने का लक्ष्य बनाया है. इस अवसर पर यात्रा के संयोजक केजीएमयू के डॉक्टर सुमित रूंगटा, डॉक्टर विजय कुमार, डॉक्टर भूपेंद्र समेत कई लोग उपस्थित रहे.