(www.arya-tv.com) लगभग एक सप्ताह पहले आगरा कॉलेज आगरा में बीए (BA) फर्स्ट सेमेस्टर का रिजल्ट आया. जिसमें लगभग एक ही विषय में 80 फ़ीसदी से ज्यादा छात्र-छात्राएं नॉट क्वालीफाई कर दिए गए. आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने आगरा विश्वविद्यालय का घेराव किया. उनकी एक ही मांग थी कि उन्हें कुलपति से मिलने दिया जाए. लेकिन गेट बंद होने की वजह से काफी देर तक छात्र गेट के बाहर हंगामा करते रहे.
आगरा कॉलेज (BA) फर्स्ट सेमेस्टर के जारी हुए परिणाम में छात्रों को एक ही बिषय फूड न्यूट्रिशन एंड हाइजीनिक के एग्जाम में (NQ) दिख रहा है. विश्वविद्यालय पहुंचे छात्र-छात्राओं ने पोस्ट ऑफिस के पास वाले गेट पर प्रदर्शन शुरू किया. इसके साथ ही सपा छात्र सभा के पदाधिकारी ने भी छात्रों के साथ मिलकर मोर्चा संभाला. जब छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय में कुलपति से नहीं मिलने दिया गया, तो छात्र नेताओं और छात्रों ने आक्रोशित होकर गेट को तोड़ दिया और कुलपति सचिवालय के सामने बने पार्क में धरना देने बैठ गए.
क्यों आ रहा है रिजल्ट में NQ कोई नहीं बता रहा
आगरा कॉलेज बीए सेकंड सेमेस्टर के छात्र ऋषभ चौहान ने बताया कि हफ्ते भर पहले BA फर्स्ट सेमेस्टर का रिजल्ट आया. जिसमें एक ही सब्जेक्ट में BA के लगभग 80 फ़ीसदी छात्र फेल हो गए हैं .ज्यादातर छात्रों के रिजल्ट में NQ यानी कि नॉट क्वालीफाई शो हो रहा है.जबकि हमारा एग्जाम बेहतर गया था. तो वहीं छात्र विक्रम का कहना है कि NQ की वजह से उन्हें दिक्कत आ रही है. कई छात्रों को फेल कर दिया गया है. किन्हीं छात्रों के रिजल्ट में MW शो हो रहा है. लेकिन ज्यादातर छात्र ऐसे हैं जिनके रिजल्ट में नॉट क्वालीफाई आ रहा है. जब हमने कॉलेज में पता किया तो कॉलेज वालों ने कहा कि इसमें यूनिवर्सिटी की गलती है. यूनिवर्सिटी में जाकर पता करिए. लेकिन हमें कुलपति से नहीं मिलने दिया गया.
परीक्षा नियंत्रक ने कहा एक सप्ताह में रिजल्ट होगा संशोधित
छात्र-छात्राओं का हंगामा बढ़ता देख आगरा विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओमप्रकाश और चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर मनु प्रताप ने एक सप्ताह के भीतर परीक्षा परिणाम को संशोधित करने का आश्वासन दिया. जिसके बाद छात्र-छात्राएं शांत हुए.