(www.arya-tv.com) लखनऊ में शुक्रवार को GBC-3 यानी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-3 शुरू हो रही है। दावा है कि इससे 80 हजार करोड़ का इन्वेस्टमेंट होगा और 5 लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा। साथ ही इससे प्रदेश की अर्थव्यवस्था 1 ट्रिलियन यानी 1 लाख करोड़ बनाने में मदद मिलेगी। प्रति व्यक्ति आय भी बढ़ेगी।
कार्यक्रम का आयोजन लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में किया जा रहा है। सुबह करीब 11 बजे शुरू होने वाली GBC में मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे। वह 80 हजार करोड़ की परियोजनाओं का भूमि पूजन करेंगे। साथ ही देश के दर्जनों नामी उद्योगपति भी कार्यक्रम में शामिल होंगे।
GBC-3 से सबसे ज्यादा 805 प्रोजेक्ट MSME के
GBC-3 से यूपी में यूनिवर्सिटी से लेकर डेयरी प्लांट तक लगेंगे। सबसे ज्यादा 805 प्रोजेक्ट MSME के हैं। दूसरे नंबर पर कृषि और उससे जुड़े उद्योगों के 275, तीसरे नंबर पर फार्मास्यूटिकल्स और मेडिकल सप्लाई के 65 प्रोजेक्ट हैं। शिक्षा से जुड़े 1,183 करोड़ के 6 प्रोजेक्ट लग रहे हैं। ऐसे ही डेयरी के 489 करोड़ के 7, पशुपालन के 224 करोड़ के 6 प्रोजेक्ट लग रहे हैं।
देश-दुनिया के दिग्गज उद्योगपति हो रहे शामिल
समारोह में आदित्य बिड़ला समूह के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला, अडाणी समूह के एमडी गौतम अडानी, आईटीसी लिमिटेड के एमडी संजीव पुरी, हीरानंदानी ग्रुप के एमडी निरंजन हीरानंदानी, जिंदल ग्रुप के चेयरमैन सज्जन जिंदल, लुलु ग्रुप के एमडी यूसुफ अली, वीपी एयर लिक्विड के मैथ्यू आइरीज़ आदि शामिल हो रहे हैं।