(www.arya-tv.com) एक पेनी स्टॉक (कीमत के लिहाज से सस्ते शेयर) ने पिछले कुछ सालों में तगड़ा रिटर्न दिया है। यह स्टॉक 3 रुपये का रहा है और इसमें पैसा लगाने वाले निवेशक मालामाल हो गए हैं। यह वी-गार्ड इंडस्ट्रीज का शेयर है। वी-गार्ड इंडस्ट्रीज के शेयरों ने पिछले 13 साल में 7900 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न निवेशकों को दिया है। यानी, कंपनी के शेयरों में कुछ हजार रुपये लगाने वाले निवेशक आज की तारीख में लखपति बन गए।
10 हजार रुपये के बन गए 8 लाख रुपये से ज्यादा
वी-गार्ड इंडस्ट्रीज के शेयर 21 नवंबर 2008 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (हृस्श्व) में 3.04 रुपये के स्तर पर थे। 25 नवंबर 2021 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी के शेयर 244.50 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। यानी, पिछले 13 साल में कंपनी के शेयरों ने करीब 7,950 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को दिया है। अगर किसी निवेशक ने 21 नवंबर 2008 को वी-गार्ड के शेयरों में 10,000 रुपये लगाए होते और अपना निवेश बनाए रखता तो आज की तारीख में यह रकम 8 लाख रुपये से ज्यादा होती।
1 लाख रुपये बन गए होते 80 लाख रुपये से ज्यादा अगर किसी निवेशक ने 21 नवंबर 2008 को वी-गार्ड इंडस्ट्रीज के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते तो मौजूदा समय में यह रकम 80.42 लाख रुपये होती। वी-गार्ड इंडस्ट्रीज के शेयरों ने पिछले 5 साल में 100 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। वी-गार्ड इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 10,500 करोड़ रुपये से ज्यादा है। वी-गार्ड इंडस्ट्रीज के शेयरों ने इस साल अब तक 30 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है। स्टॉक का डिविडेंड यील्ड 0.49 फीसदी है।