- आर्यकुल में मनाया गया 7 वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
(www.arya-tv.com)लखनऊ। आर्यकुल ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस में सोशल डिस्टेंस और 7वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का थीम ‘योग फॉर वेलनेस ‘ को ध्यान में रखते हुए योग दिवस मनाया गया। इस कोरोना संकट के चलते सोशल डिस्टेंस और वर्चुअल माध्यम से कॉलेज के शिक्षकगण और छात्र- छात्राओं ने अपने- अपने घर से 7वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर अपनी भागीदारी दर्ज कराई।
कॉलेज परिसर में मौजूद एजुकेशन विभाग के प्रधानाचार्य सुभाष तिवारी ने बतौर योग इंस्ट्रक्टर योग के लाभ और योग के हमारे जीवन में महत्व के बारे में बताया। इतना ही नहीं उन्होंने योगा के कई आसनों के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारी दी।
वही कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉ. सशक्त सिंह ने बताया कि योग का हमारे जीवन में बहुत अहम भूमिका है प्राचीन परम्परा से योग हमारे जीवन में जुड़ा हुआ है आज के समय में हर कोई योग के माध्यम से अपने आपको चुस्त-दुरुस्त रख रहा है ऐसी बहुत सी बीमारियां से जो इलाज से नहीं सही हो पा रही है वे योग के माधयम से ठीक को जा रही हैं। कोरोना जैसे विकट परिस्थिति में योग हमें इसे बचाये हैं ।
आपको बता दे 7वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस जिसका थीम ‘योग फॉर वेलनेस ‘ था उसको ध्यान में रखते हुए कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉ सशक्त सिंह संग कॉलेज रजिस्ट्रार सुदेश तिवारी,डिप्टी डायरेक्टर आदित्य सिंह सभी विभाग के विभागाध्यक्ष , शिक्षकगण , स्टाफ ने योग दिवस मनाया ।