राजधानी में योग दिवस:लखनऊ यूनिवर्सिटी के टैगोर हाल में लगेगी ‘योग क्लास’; कॉलेजों में ऑनलाइन होगा कार्यक्रम

Environment Lucknow

(www.arya-tv.com)आज दुनिया भर में 7वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। इसकी थीम योग फॉर वेलनेस रखी गई है। आज लखनऊ में भी कई कार्यक्रम होंगे। संस्थानों और विद्यालयों में ऑनलाइन योग प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है।

यहां है योग की तैयारी

लखनऊ विश्वविद्यालय के टैगोर हॉल में योग कराया जाएगा। प्रवक्ता दुर्गेश श्रीवास्त्व ने बताया कि इसमें सीमित संख्या में लोग शामिल होंगे और योग करेंगे। कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।

बीबीएयू में ऑनलाइन माध्यम से सुबह 8 बजे से छात्र व शिक्षक योग करेंगे। कार्यक्रम के चीफ गेस्ट डॉ एचआर नागेंद्र (प्रेसिडेंट – इंडियन योग एसोसिएशन) रहेंगे, साथ ही यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो संजय सिंह भी शामिल होंगे।

ब्रह्माकुमारीज केंद्र की ओर से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के तहत आनलाइन योग शिविर लगेगा, सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया के महासचिव मुरलीधर आहूजा व शिव शांति आश्रम में आनलाइन योग शिविर लगाया जाएगा।

उप्र सिंधी अकादमी के उपाध्यक्ष नानक चंद लखमानी, उप्र जैन विद्या शोध संस्थान के उपाध्यक्ष प्रो. अभय कुमार जैन ने बताया कि सुबह आनलाइन आयोजन होगा।

अंतरराष्ट्रीय बौद्ध संस्थान के अध्यक्ष भदंत शांति मित्र के संयोजन में सुबह आठ बजे शिविर लगेगा।

स्कूल भी हैं तैयार

शहर के तमाम स्कूलों ने 7वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजन तय है। सिटी मांटेसरी स्कूल में वर्चुअल योगा मीट राजाजीपुरम कैंपस में आयोजित किया जाएगा। यहां पर मेयर संयुक्ता भाटिया और सीएमएस के फाउंडर मैनेजर जगदीश गांधी रहेंगे। इसके साथ ही सेंट जोसफ, एसकेडी अकादमी, अमीनाबाद इंटर कॉलेज, अवध कॉलेजिएट, वरदान इंटरनेशल अकादमी समेत अन्य संस्थानों में भी ऑनलाइन योग कराया जाएगा। कई जगह कल से ही योग क्लासेज की सीरीज शुरु होने जा रही है।