नीतीश कुमार से मिले केंद्रिय मंत्री पशुपति कुमार पारस,फूड पार्क के लिए राज्य सरकार से मांगी जमीन

National

(www.arya-tv.com) मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सोमवार को विभाजित लोकजनशक्ति पार्टी के मुखिया और केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस की मुलाकात हुई। शाम को पारस एक अणे मार्ग पहुंचे थे। करीब एक घंटे की मुलाकात में दोनों के बीच काफी सारी बातों पर चर्चा हुई। लोकजनशक्ति पार्टी के अंदर बगावत और टूट के साथ-साथ केंद्र में मंत्री बनने के बाद इन दोनों के बीच यह पहली मुलाकात थी।

अपनी सुरक्षा पर भी बात की
पशुपति पारस केंद्र में खाद्य प्रसंस्करण विभाग के मंत्री हैं। बिहार में फूड पार्क नहीं है। इस पर काम होना है। केंद्रीय मंत्री फूड पार्क उद्योग के लिए पटना में एक ऑफिस खोलना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने बिहार सरकार से जमीन उपलब्ध कराने की मांग की है। इस पर मुख्यमंत्री ने जमीन जल्द उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है। इस मुलाकात के दौरान केंद्रीय मंत्री ने नीतीश कुमार के सामने अपनी सुरक्षा का भी सवाल रखा और चिराग पासवान के गुट की शिकायत भी की। 23 अगस्त को हाजीपुर में मोबिल ऑयल फेंकने की और दिल्ली पहुंचने के बाद मोबाइल पर मिली धमकी के बारे में बताया। साथ ही अपनी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाने की मांग की।

मायने निकाले जा रहे
इधर, इस मुलाकात के कई मायने भी निकाले जा रहे हैं। जब लोजपा में टूट हुई तो उसकी वजह सबसे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने ललन सिंह को ही बताया गया था। सोमवार को नीतीश कुमार से मिलने के लिए पशुपति कुमार पारस अकेले नहीं गए थे। वो साथ में अपने भतीजे व उनके गुट की पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रिन्स राज, इनके बड़े भाई कृष्ण राज और नवादा के सांसद चंदन सिंह को लेकर गए थे। आपस में इनके बीच कुछ राजनीतिक बातें भी हुई हैं। मगर, पारस गुट के प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल का कहना है कि यह सामान्य मुलाकात थी। केंद्रीय मंत्री जब 23 अगस्त को बिहार आए थे तो उस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली में थे। मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने गए हुए थे। रविवार को पशुपति कुमार पारस ने मुख्यमंत्री से समय मांगा था।