बड़हिया की मां बाला त्रिपुर मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

National

(www.arya-tv.com) बड़हिया की विख्यात शक्तिपीठ मां बाला त्रिपुरसुन्दरी जगदम्बा मंदिर में शनिवार को पूजा-अर्चना करने वाले श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ी। जय मां जगदम्बे तथा जय माता की जयघोष के बीच सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए सैकड़ों की संख्या में महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन कर मन्नतें मांगी। मां बाला त्रिपुर सुंदरी जगदम्बा मंदिर श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केन्द्र बना हुआ है। यहां प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को माता की दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। मंदिर के पट खुलने से भक्तों की भीड़ मंदिर में जुटने लगी है।