पटना सहित 19 जिलों में भारी बारिस व आकाशीय बिजली का अलर्ट

National

(www.arya-tv.com) मौसम विभाग  उत्तर बिहार के 19 जिलों में कई स्थानों पर आकाशीय बिजली का पूर्वानुमान जताया है जबकि दक्षिण बिहार के 19 जिलों में कुछ स्थानों पर इसकी संभावना जताई गई है।
राज्य के उत्तर बिहार में स्थित गोपालगंज, पश्चिमी चंपारण, अररिया और किशनगंज में भारी बारिश को लेकर अलर्ट किया गया है। मौसम विभाग ने इन जिलों में गरज के साथ भारी बारिश के बीच आकाशीय बिजली को लेकर लोगों से सावधान रहने की चेतावनी दी है

ऐसे बन रहा बारिश के लिए मानसून का इफेक्ट
मौसम विभाग के मुताबिक मानसनू ट्रफ रेखा फिरोजपुर, दिल्ली, ग्वालियर, सिद्धी, जर्सीगोडा होते हुए पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी की तरफ गुजर रही है। इसके साथ ही बिहार के सभी हिस्सों में बंगाल की खाड़ी से नमी युक्त हवा का प्रवाह हो रहा है। इन कारणों से कई जिलों में बारिश का पूर्वानुमान है। नमी युक्त हवा का प्रवाह सबसे अधिक उत्तर बिहार को प्रभावित करेगा जिससे इन इलाकों में बारिश की संभावन अधिक बन रही है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले 24 घंटे में उत्तर बिहार के 5 जिलों में भारी बारिश के लिए मानसून एक्टिव हो रहा है।

जानिए बारिश को लेकर किस जिले में क्या अलर्ट
मौसम विभाग का कहना है कि बिहार के सभी हिस्सों में बंगाल की खाड़ी से नमी युक्त हवा का प्रवाह होने के कारण और ट्रफ रेखा के प्रभाव से अगले 24 घंटे में उत्तर बिहार के पश्चिमी चंपारण, सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया और कटिहार में अनेक स्थानों पर आकाशीय बिजली के खतरे के साथ गरज व हल्की से मध्यम वर्षा का अनुमान है।

मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण बिहार के बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया में कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली के व गरज के साथ हल्की से मध्यम वर्षा का अनुमान है। मौसम विभाग ने उत्तर बिहार के गोपालगंज, पश्चिमी चंपारण, अररिया, किशनगंज में भारी बारिश की चेतावानी दी है।

पटना सहित 19 जिलों में हवा से थोड़ी राहत
पटना सहित लगभग बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया जिले में हवा से गर्मी में थोड़ी राहत है। हालांकि धूप के साथ उमस भरी गर्मी बढ़ सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी युक्त हवा के कारण थोड़ी राहत होगी। हालांकि अधिकतम तापमान में कोई खास गिरावट की बात नहीं कही जा रही है।