UP के इस जिले में आज भी अंग्रेज परिवारों के नाम है जमींदारी, जांच में मिली 150 हेक्टेयर जमीन, अब सरकार लेगी कब्जे में

# ## UP

(www.Arya Tv .Com) सिद्धार्थनगर. आजादी के 75 वर्ष बाद भी सिद्धार्थनगर जिले में अंग्रेजों की भूमिधरी कायम है. उनकी भूमि बाकायदा आज भी सरकारी दस्तावेजों में दर्ज है. प्रशासन द्वारा पिछले तीन वर्षों की खोज से जिले के 45 गांव में लगभग 150 हेक्टेयर भूमि अंग्रेजों के नाम से मिली है. जिसे लेकर शासन और प्रशासन सख्त हो गया है और सघन जांच के बाद कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं. अब इसे सरकारी भूमि बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

जिलाधिकारी पवन कुमार अग्रवाल ने बताया कि सरकारी भूमि पर यदि किसी ने कब्जा किया है या वह जमीन अंग्रेजों के नाम पर है तो उसकी जांच कराई जा रही है और उसे कब्जे में लेकर भविष्य के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.

सदर तहसील के 45 राजस्व ग्रामों में लगभग 150 हेक्टेयर भूमि अंग्रेजों के नाम चिन्हित हुई है. यह भूमि श्रेणी-3 (आसामी पट्टेदार) के खाते में दर्ज है. इस श्रेणी-3 के खाते से निरस्त कर दिया जाएगा और श्रेणी-6 (राज्य सरकार) के खाते में दर्ज किया जाएगा. सदर तहसीलदार नगर ने अपनी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंप दी है. इसमें से कई आम के बगीचे अंग्रेजों के नाम से दर्ज है और कुछ नेपाल निवासियों की भी भूमि मिली है जिनका पैतृक निवास यहां पर नहीं है.

सिद्धार्थनगर जिले के सदर तहसील के लगभग 45 गांव में आज भी अंग्रेजों की भूमि दर्ज है. इनमें से कई लोगों ने कब्जा भी कर रखा है. तहसील के सभी खसरा व खतौनी की जांच करने के बाद लगभग 150 हेक्टेयर भूमि को चिन्हित किया गया है, इनमें से कई पट्टे पर आवंटित कर दिया गया है. सरकार ने इन आसामी पट्टेदारों का नाम खारिज करने की तैयारी में जुट गई है.