उधम सिंह नगर: शराब कारोबारी से हुई 70 लाख की लूट, 2 आरोपी गिरफ्तार, 26 लाख रुपए बरामद

# ## UP

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद में 27 मार्च को हुई 70 लख रुपए की डकैती के मामले में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुईं हैं. पुलिस ने घटना में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं, इनके पास से पुलिस को लगभग 26 लाख रुपए बरामद हुए हैं. गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई कर पुलिस ने न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया. वहीं एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने टीम को 10 हजार का इनाम देने की घोषित की.

27 मार्च को नैनीताल जनपद के लालकुआं के रहने वाले शराब कारोबारी मोहित चौबे पुत्र पूरन सिंह को सितारगंज निवासी किरन कौर उर्फ बबली ने सोने के सिक्के खरीदने के बहाने अपने घर बुलाया था. किरन कौर उर्फ बबली के झांसे में आकर शराब कारोबारी मोहित चौबे अपने साथी संदीप शर्मा के साथ बबली के घर 70 लाख रुपए लेकर पहुंच गया.

बैग छीनकर मौके से हुए फरार
इस दौरान मौके पर मौजूद सतनाम उर्फ पप्पू, महेंद्र उर्फ धर्मेंद्र, गुरमेल सिंह, लखविंदर उर्फ लक्खा, सुखविंदर कौर, बलवीर सिंह उर्फ वीरू और राजू रस्तोगी उर्फ कृष्णा सुनार भी मौजूद था. इन सब ने शराब कारोबारी के साथ मारपीट कर उससे 70 लाख रुपए से भरा हुआ, बैग छीनकर मौके से फरार हो गए. शराब कारोबारी मोहित चौबे और उसके साथी संदीप शर्मा ने 29 मार्च को पुलिस को तहरीर सौंपकर कड़ी कार्रवाई की मांग की.

पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया. एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर सीओ बीएस धौनी को पर्यवेक्षक बनाकर टीम का गठन कर दिया, टीम द्वारा आरोपियों के कई ठिकानों पर दबिश देकर उनकी तलाश की जा रही थी. पुलिस टीम को सूचना मिली के आधार पर कार्रवाई करते हुए देशी भुड़िया खटीमा निवासी बलवीर सिंह पुत्र मेहर सिंह और सितारगंज निवासी लखविंदर उर्फ लक्खा पुत्र सतनाम उर्फ पप्पू को पुलिस ने गिरफ्तार किया.

क्या बोली पुलिस
आरोपी बलविंदर के कब्जे से पुलिस ने 5 लाख 50 हजार रुपए और लखविंदर के कब्जे से 20 लाख 50 हजार रुपए बरामद किये. पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करने के बाद आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने बताया कि 27 मार्च को शराब कारोबारी के साथ डकैती के मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी.

उन्होंने बताया कि टीम ने गुरुवार को घटना में शामिल बलवीर सिंह और लखविंदर को गिरफ्तार किया है, इनके पास से शराब कारोबारी से लूटें गए 26 लाख रुपए बरामद हुए हैं. इनके अन्य साथियों की गिरफ्तारी के टीम लगातार प्रयास कर रही हैं, जल्द ही अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा. उन्होंने बताया कि टीम की तरफ से अच्छा कार्य किया गया है इसलिए टीम को 10 हजार का इनाम दिया जाएगा.