नगर निगम में शामिल 32 वार्डों के विकास पर खर्च होंगे 70 करोड़ रूपए

# ## Gorakhpur Zone

(www.arya-tv.com)  गोरखपुर की सड़कें अब जल्द ही पूरी तरह गढ्ढामुक्त होंगी। नगर निगम के 70 वार्डों में 124 करोड़ की लागत से 146 सड़क और नाली का निर्माण होगा। इसमें सबसे अधिक बजट नगर निगम में शामिल 32 गांवों के विकास के लिए किया जाएगा। इन गांवों के विकास पर करीब 70 करोड़ खर्च होंगे।

वहीं, चरगांवा, शक्तिनगर और शाहपुर वार्ड में 25 करोड़ रुपये से अधिक सड़क निर्माण पर खर्च होगा। बेतियाहाता में जिस सड़क के लिए स्थानीय पार्षद ने पानी में बैठ पर प्रदर्शन किया था, उस सड़क को भी मंजूरी मिल गई है।

त्वरित आर्थिक विकास योजना के तहत मिला फंड
इन सभी कामों के लिए त्वरित आर्थिक विकास योजना के तहत फंड मिला है। सभी काम नगर निगम की देखरेख में होंगे। नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने बताया, ‘‘वित्तीय वर्ष 2022.23 में त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत शासन स्तर से करीब 35.62 करोड़ रुपये के सापेक्ष 17.81 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी हो गई है। इससे कुल 11 स्थलों पर आरसीसी नाली, सीसी सड़क, इंटरलाकिंग टाइल्स से सड़कों का चौड़ीकरण आदि का काम कराया जाना है।

इन वार्डों में होंगे काम
इसमें खोराबार गांव, वार्ड संख्या 70 जंगल नकहा, ग्राम सिकरी, वार्ड संख्या 65 महुईसुघरपुर, हरसेवकपुर नंबर दो में शताब्दीपुरम और जंगल लक्ष्मीपुर, पादरी बाजार, वार्ड संख्या 06 चरगावां आदि में प्रस्तावित काम नगर निगम कराएगा।

नगर आयुक्त ने बताया, “गायघाट खुर्द, ग्राम सिक्टौर, ग्राम जंगल सिकरी में विभिन्न स्थानों पर, ग्राम खोराबार में विभिन्न स्थानों पर, भगत चौराहा, रामपुर, वार्ड संख्या 65 महुई सुघरपुर में कई स्थलोंपर, ग्राम कठउर, राप्तीनगर प्रथम फेज वार्ड नंबर 10 राजेन्द्रनगर पश्चिम में कई स्थलों पर, फातिमा बाईपास रोड के पीछे, आदित्यपुरी, धर्मपुर में सड़कों का निर्माण होना है।‘‘

तीन वार्डों पर सबसे ज्यादा मेहरबानी
इसके अलावा शक्तिनगर, चरगांवा और शाहपुर में सर्वाधिक मेहरबानी दिख रही है। शक्तिनगर में 7 करोड़ रुपये तो चरगांवा में 13 करोड़ रुपये से विकास कार्य होंगे। वहीं, शाहपुर में भी 5 करोड़ से अधिक के लागत से दर्जन भर काम होंगे।

शक्तिनगर पार्षद आलोक सिंह विशेन का कहना है, ‘‘फातिमा बाई पास पर विष्णु नगर कालोनी में 1.53 करोड़ से सड़क और नाली का काम होगा। इसी क्रम में गांधीपुरम में मिशन बाउंड्री से रमेश श्रीवास्तव के आवास होते हुए रामजीत चौहान से मनोज पाण्डेय के आवास होते हुए मुख्य मार्ग तक 1.84 करोड़ से सीसी सड़क और नाला निर्माण होगा।

बेतियाहाता की सड़क भी बनेगी
बेतियाहाता पार्षद विश्वजीत त्रिपाठी ने पिछले दिनों बारिश के बाद जलमग्न सड़क के बीच में बैठक कर प्रदर्शन किया था। उन्होंने सड़क निर्माण की मांग की थी। फलमंडी चौकी से दुर्गा मंदिर होते हुए राजीव नगर तक करीब 500 मीटर लंबी सड़क को भी मंजूरी मिल गई है। इस सड़क का निर्माण 1.02 करोड़ रुपये की लागत से होगी।

इस बार विकास पर विशेष फोकस
महापौर सीताराम जायवाल ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा-निर्देश में शहर का समग्र विकास हो रहा है। इस बार विशेष फोकस नगर निगम में शामिल गांवों के विकास पर है। निगम में शामिल 32 गांव में काफी काम होना है। इसके साथ ही जलभराव से प्रभावित वार्डों में सीसी सड़क के निर्माण को लेकर करोड़ों रुपये मंजूर हुए हैं।‘‘