वाराणसी में काष्ठ खराद खिलौना के व्यापारियों ने मंत्री रविंद्र जायसवाल को सौंपा 7 सूत्रीय ज्ञापन

# ## Varanasi Zone

(www.arya-tv.com) वाराणसी के कश्मीरीगंज खोजवा स्थित हनुमान मंदिर के पास गुरुवार को काष्ठ खराद खिलौना के कारगारों ने बैठक की। बैठक में उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री रविंद्र जायसवाल, कर्मचारी सहित काष्ठ खराद के लोग उपस्थित रहे। बैठक में कारीगरों ने अपनी 7 सूत्रीय मांगो को मंत्री रविंद्र जायसवाल को सौंपते हुए अपनी समस्याओं से अवगत करवाया।

बता दें कि काश्मीरीगंज वाराणसी में लकड़ी के खिलौना बनाने का बहुत बड़ा केन्द्र है। जहां 40 वर्ष पूर्व 1500 कारीगर इस कार्य को कर अपने परिवार का पालन पोषण करते थे। जो कि आज महज 500 कारीगर खोजवा काश्मीरीगंज में बड़ी मुश्किल से काम कर पा रहे हैं।कारीगर का बनाया लकड़ी का खिलौना व कला कृतियां देश व विदेशों में बिक्री के लिये जाते हैं। जिससे देश को विदेशी मुद्रा प्राप्त होता है। आज इन कारीगरों की आमदनी कम हो गई है। कारीगरों की माने तो वह अपनी जरूरतों को भी पूरा नही कर पाते हैं। इसके पीछे मुख्य कारण कारीगर अशिक्षा को मानते हैं।