मुरादाबाद में 10 महीने की बच्ची समेत 7 लोगों में कोरोना की पुष्टि

Meerut Zone UP

आर्य टीवी डेस्क। यूपी के मुरादाबाद में 10 महीने की बच्ची समेत सात लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इस खबर के बाद जिला प्रशासन हाँथ पांव फूल गए हैं।

इन लोगों ने किसको वाइरस दिया है इसकी छानबीन की जा रही है। पॉजिटिव लोगों का इलाज किया जा रहा है। पूरे इलाके को सेनिटाइज किया जा रहा है।

यूपी में 894 संक्रमित मरीज हो चुके हैं वहीं 14 लोगों की मौत हो चुकी है।

 

[18/04, 10:42] Suyash Mishra: से जुड़ी खबर 2 दिन पहले बच्चे को बच्चे का जन्म हुआ था अम्मा को करुणा की पुष्टि हुई है नवरात को आरआईएएमएस अस्पताल में आइसोलेट कर दिया क्या महिला के संपर्क में आए स्टाफ को कैंटीन किया गया है सदर अस्पताल के स्टाफ का होगा पूर्णा टेस्ट रांची के सदर अस्पताल से जुड़ी खबर 2 दिन पहले बच्चे को जन्म दिया