(www.arya-tv.com) प्रयागराज में मांडा थाना क्षेत्र के कई गांवों में आबकारी विभाग ने छापेमारी की। छापेमारी में 54 लीटर कच्ची शराब बरामद कर साढ़े छह क्विंटल लहन नष्ट किया। शुक्रवार सुबह थाना माण्डा के ग्राम दिघिया, मोनाई, महेवा में आबकारी निरीक्षक सर्वेन्द्र प्रताप सिंह ने पुलिस उप निरीक्षक दिनेश राय के साथ दबिश दी गई।
कार्रवाई में आबकारी अधिनियम की धाराओं में मांडा थाने में दो मुकदमा दर्ज किया गया। आबकारी विभाग के अभियान से अवैध शराब बनाने व बेचने वालों में अफरातफरी मची रही। मांडा थाना क्षेत्र के कूदर, नेवारी, महेवा कला, दिघिया आदि गांवों में कुटीर उद्योग के रुप में काफी दिनों से अवैध शराब का निर्माण होता है। कभी कभार हुई छापेमारी के बाद तत्काल थाने से ही जमानत हो जाने के बाद फिर से लोग शराब बनाना शुरू कर देते हैं।बता दें की आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर सर्वेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि इन इलाकों में कई दिनों से अवैध शराब बनाने का सिलसिला शुरू था। इसकी शिकायत मिलने पर छापेमारी की गई। जिसमें अवैध शराब व लहन नष्ट किया गया है। उन्होंने बताया कि पूरे मेजा में यह छापेमारी जारी रहेगी।