(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से बड़ी खबर है। यहां बुधवार तड़के तेज रफ्तार कार हाइवे पर खड़े कंटेनर में घुस गई। हादसे में कार सवार एक ही परिवार के 5 लोगों समेत 6 की मौत हो गई। मृतकों में पति-पत्नी और दो बच्चे भी हैं। हादसा अयोध्या-लखनऊ हाइवे पर नारायणपुर गांव के पास तड़के करीब 3 बजे हुआ।
पुलिस अधीक्षक पूर्णेन्दु सिंह पुलिस ने बताया कि परिवार सूरत का रहने वाला था। एक शादी में शामिल होने के लिए कार से फैजाबाद आ रहा था। हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कार का अगला हिस्सा कंटेनर में घुस गया। इससे मौके पर ही सभी 6 लोगों की मौत हो गई।
टक्कर के बाद मौके से भाग गया ड्राइवर
हादसे के बाद तेज आवाज सुनकर नजदीक के ढाबे पर मौजूद लोग दौड़कर पहुंचे। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस पहुंची। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद कार को कटर से काटा गया। इसके बाद अंदर से सभी 6 लोगों को बाहर निकाला गया। उन्हें नजदीकी अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। टक्कर के बाद कंटेनर का ड्राइवर मौके से भाग गया।
रसूलपुर थाने के रुधौली गांव का रहने वाला था परिवार
भीषण हादसे की दो वजह सामने आ रही है। पहली-जहां कार कंटेनर में घुसी वहां बगल में ढाबा था। ऐसे में बहुत सारे ट्रक चालक हाइवे पर ही ट्रक को खड़ा कर देते हैं। ऐसे में संभव है कि स्पीड से कार चला रहा ड्राइवर इसका अंदाजा नहीं लगा पाया और कंटेनर में घुस गया। दूसरी वजह-ड्राइवर को झपकी आना हो सकती है। क्योंकि, वह लंबा सफर करके आ रहा था। पुलिस अफसरों का कहना है कि आसपास के सीसीटीवी चेक किए जा रहे हैं। पूछताछ की जा रही है।पुलिस ने बताया कि मृतकों में अजय कुमार वर्मा, उनकी पत्नी सपना, दो बच्चे आर्यन (8), यस (10) हैं। इसके अलावा, अजय के भाई रामजन्म (28) और कार चला रहे ड्राइवर अजय कुमार यादव की भी मौत हो गई। परिवार रसूलपुर थाने के रुधौली गांव का रहने वाला था।