सुसाइड नोट के साथ घर में मिली व्यवसायी परिवार की 6 लाशें

National

(AryaTvwebDesk:lucknow): Reporter Hema singh

झारखंड के हज़ारीबाग शहर में एक व्यवसायी परिवार के सभी 6 लोगों की लाशें घर के भीतर मिली हैं.

साथ ही पुलिस ने घर से छह सुसाइड नोट भी ज़ब्त किए हैं. सभी सुसाइड नोट लाल रंग के लिफाफों में रखे हुए थे.

सुसाइड नोट में लिखा है कि वे लोग स्वेच्छा से आत्महत्या कर रहे हैं. हालांकि लिफाफे पर ये भी लिखा गया है कि बच्चे अमन को फंदे पर नहीं लटकाया जा सकता था, इसलिए उसकी हत्या की गई.

सुसाइड नोट और लिफाफों पर किसकी लिखाई है, पुलिस इसकी भी जाँच कर रही है ताकि पता चल सके कि ये सब किसने लिखा.

अधिक जानकारी के लिए पुलिस ने एक विशेष जाँच दल गठित किया है. साथ ही पोस्टमॉर्टम के लिए डॉक्टरों का एक बोर्ड भी बनवाया गया है.

पुलिस अधिकारी पंकज कंबोज बताते हैं कि उन्होंने ख़ुद व्यवसायी के घर का जायज़ा लिया है.

नरेश अग्रवाल की लाश अपार्टमेंट के नीचे मिलने की ख़बर पाकर ही उनके कुछ परिजन और परिचित वहाँ पहुंचे थे.

इसके बाद वे लोग तीसरे फ़्लोर पर उनके फ़्लैट नंबर 303 में गए, तो देखा कि कमरे में महावीर माहेश्वरी और उनकी पत्नी किरण माहेश्वरी की लाश फंदे से झूल रही है.

जबकि नरेश माहेश्वरी की पत्नी प्रीति माहेश्वरी, उनका 10 साल का बेटा अमन और 8 साल की बेटी अन्वी की लाश पलंग और सोफ़े पर पड़ी थी.

ये दोनों बच्चे हज़ारीबाग के एक प्रतिष्ठित स्कूल में पढ़ते थे. इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुँची. बाद में कई आला अधिकारी भी मौक़े पर आए.

इस घटना की ख़बर पूरे शहर में आग की तरह फैल गई. अपार्टमेंट के सामने स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई.