48 बूथों पर 5761 लोगों को आज लगेगा कोविड टीका, विभाग ने दी ये जानकारी

Gorakhpur Zone UP

गोरखपुर(www.arya-tv.com) गोरखपुर में आज कोविड टीकाकरण के दूसरे चरण के तीसरे राउंड की तैयारी विभाग ने पूरी कर ली है। आज 5761 लाभार्थियों कोविड का टीका लगाया जाएगा। टीकाकरण के लिए 32 अस्पतालों में 48 बूथ बनाए गए है।

बूथों पर वैक्सीन भी पहुंच चुकी है। इस बार विभाग ने सख्त हिदायत भी दी है कि जो वैक्सीन बूथों पर भेजी गई है, उसी का इस्तेमाल करें। बची हुई वैक्सीन का इस्तेमाल बिल्कुल न किया जाए। जिनको वैक्सीन लग रही है कि उनके हेल्थ कार्ड पर उस वैक्सीन के नाम का भी जिक्र किया जाए।

पुलिसकर्मी अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दिखाकर निकटवर्ती बूथ पर वैक्सीन लगवा सकते हैं। यह सुविधा केवल पुलिसकर्मियों के लिए है। टीकाकरण के लिए पिपराइच, खोराबार, तुर्कमानपुर और खजनी बूथ पर वैक्सीन भेजने में आ रही दिक्कतों को जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. नीरज कुमार पांडेय ने दूर कर दिया है।

उन्होंने हिदायत दी है कि बची हुई वैक्सीन का इस्तेमाल बिल्कुल न किया जाए। डोज का हिसाब सीएमओ कार्यालय को हर हाल में भेजा जाए। कहीं पर भी कोई समस्या आए तो तत्काल विभाग से संपर्क करें ।