वाराणसी-छपरा रूट पर 21 ट्रेनें निरस्त:आज से 57 ट्रेनें प्रभावित , 11 ट्रेनों का बदला समय

# ## Varanasi Zone

(www.arya-tv.com) पूर्वोत्तर रेलवे लगातार पूर्वांचल में यात्री सुविधाओं और मजबूत रेल नेटवर्क की कवायद में जुटा है। गाजीपुर में रेलकम रोड ब्रिज का सफल स्पीड ट्रायल के बाद बनारस से कनेक्टविटी को सुगम कर रहा है। वाराणसी से औड़िहार-सादात स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण और रिमॉडलिंग का आज से आगाज होगा। चार दिवसीय मेगा ब्लॉक के चलते पूर्वांचल में 57 ट्रेनें से अधिक ट्रेनें प्रभावित होगी।

एनईआर के डीआरएम के अनुसार औड़िहार-भटनी रेल खण्ड पर औड़िहार-सादात स्टेशनों के मध्य पैच डबलिंग कार्य होगा। रीमॉलिंग के लिए 22 से 26 जून तक मेगा ब्लॉक लिया है। इसमें प्रभावित हुई 21 ट्रेनें चार दिन तक निरस्त रहेंगी, वहीं 20 महत्वपूर्ण ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गयाहै। रूट पर चलने वाली 11 ट्रेनों का नया समय निर्धारित कियागया है।

6 ट्रेनें शार्ट टर्मिनेट के तहत चलाई जाएगी। हालांकि ट्रेनों के बड़े परिवर्तन से यात्रियों को भी परेशानी का समाना करना पड़ेगा। औड़िहार-भटनी रेल खण्ड पर औड़िहार-सादात स्टेशनों के मध्य पैच डबलिंग कार्य के दौरान नियमों का पालन किया जाएगा। ब्लाक के दौरान गाड़ियों का निरस्तीकरण,मार्ग परिवर्तन, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन, पुनर्निर्धारण एवं नियंत्रण निम्नवत किया जायेगा ।

रूट की महत्वपूर्ण ट्रेनों का शार्ट टर्मिनेशन

– लखनऊ जं0 से 21 से 25 जून,2023 तक प्रस्थान करने वाली 15008 लखनऊ जं0-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस वाराणसी सिटी के स्थान पर मऊ में यात्रा समाप्त करेगी ।

– छपरा से 22 से 26 जून,2023 तक प्रस्थान करने वाली 05135 छपरा-औड़िहार विशेष गाड़ी गाजीपुर सिटी में यात्रा समाप्त करेगी ।

– कोलकता से 22 जून,2023 को चलने वाली गाड़ी सं-22323 कोलकाता-गाजीपुर सिटी शब्दभेदी एक्सप्रेस वाराणसी सिटी में यात्रा समाप्त करेगी ।