(Arya tv webdesk: Lucknow )
Reporter: Roshni
2019 के चुनाव से पहले सरकारे व राजनीतिक पार्टियाँ अपने लुभावी वादों के साथ मैदान में उतर रही है. इस साल पार्टियों द्वारा जनता से किया हुआ वादा कितना सच साबित होता है यह तो जनता ही बता पायेगी
2014 मे किये गये वादों पर सरकारे कितना खरी उतरी है इसका परिणाम भी जनता ही देगी देखना है कि 2019 में किसकी सरकार बनती है
आपको बता दे की मोदी सरकार 2019 में होने वाले आम चुनावों से पहले तीन बड़ी योजनाओं को लाने की तैयारी कर रही है. सरकार ने इस साल आम बजट में अपनी कुछ ख़ास योजना मेगा हेल्थ प्रॉटेक्शन प्रोग्राम ‘मोदी केयर’ को लॉन्च किया था
वहीं आम चुनावों से पहले सरकार इन योजनाओं से करीब 50 करोड़ नौकरीपेशा लोगों को फायदा दे सकती है.
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, मोदी सरकार 2019 से पहले तीन योजनाए ला सकती हैं. ये योजनाएं हैं- ओल्ड एज पेंशन, मैटर्निटी बेनिफिट्स और लाइफ इंश्योरेंस.
ब्लूमबर्ग से एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, सरकार ने एक ड्राफ्ट तैयार किया है जिससे असंगठित क्षेत्र समेत सभी कर्मचारियों को फायदा पहुंचेगा. इससे करीब 50 करोड़ नौकरीपेशा लोगों को सोशल प्रोटेक्शन दी जाएगी.
लेकिन सीमित संसाधनों में इस योजना के 2019 से पहले लागू होने में कई अड़चनें हैं. क्योंकि इतने कम समय में इसका फायदा सभी तक पहुंचाना मुश्किल है. हालांकि BJP सरकार यह जरूर चाहेगी कि चुनाव से पहले यह योजना लागू हो जाए ताकि चुनाव के वक्त इसका फायदा बीजेपी को मिल सके.