शेयर बाजार में निवेश के नाम पर 50 लाख की जालसाजी

Business

उज्जैन।(www.arya-tv.com) अलखनंदा नगर निवासी शासकीय स्कूल की अतिथि शिक्षिका के साथ 50 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई। महिला के दो परिचितों ने उसे शेयर बाजार में रुपये लगाने पर दोगुना मुनाफा कमाने का झांसा दिया अज्ञैर एक साल बाद घाटा होने का कहकर रुपये देने से इन्कार कर दिया।

साथ ही महिला व उसकी 11 वर्षीय बेटी को उठा ले जाने की धमकी देने लगे। मामले में नानाखेड़ा पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। दोनों आरोपित फरार हैं। पुलिस ने बताया कि विनिता पत्नी कमलसिंह चौहान निवासी अलखनंदा नगर, हाल मुकाम आरके होम्स देवास रोड शासकीय स्कूल में अतिथि शिक्षक हैं।

उसके पति के परिचित महेंद्र पुत्र हरि गोस्वामी निवासी सनावद (खरगोन) ने 2019 में पंकज पुत्र बुलचंद खानचंदानी निवासी लवकुश आवासविहार सुखालिया (इंदौर) की एडवाइजरी कंपनी के माध्यम से शेयर बाजार में रुपये लगाकर कम समय में अधिक कमाने का झांसा दिया। महेंद्र व पंकज के कहने पर विनीता ने दस जुलाई 2019 से 17 जून 2020 तक अलग-अलग समय में 50 लाा रुपये दिए। फिर भी उन्हें कोई लाभ नहीं हुआ। दोनों आरोपितों ने महिला को बताया उसके रुपये डूब गए।