रामनगरी में आयोजित होने वाले नौवें दीपोत्सव पर स्वास्थ्य विभाग बड़ी तैयारियों के साथ उतरने जा रहा है। इस दौरान मेला क्षेत्र में 17 से 20 अक्टूबर तक के लिए व्यवस्थाएं की जा रही हैं। इसमें 14 स्वास्थ्य शिविरों के अलावा पक्का घाट पर एक आठ बेड के अस्थायी अस्पताल के अलावा 10 जगहों पर एंबुलेंस की तैनाती की जाएगी। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुशील कुमार बानियान ने बताया कि मेले की गंभीरता को देखते हुए अस्पतालों में 50 बेड आरक्षित कराए गए हैं।
समस्त कार्यों के सफल संचालन के लिए उप मुख्य चिकित्सािधकारी डॉ. राममणि शुक्ला को मेलाधिकारी स्वास्थ्य नामित िकया गया है। दीपोत्सव मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ देने के लिए राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर में 20 बेड, जिला चिकित्सालय पुरुष में 20 बेड व श्री राम चिकित्सालय अयोध्या में 10 बेड आरक्षित किए गए हैं।
इन स्थानों पर बनाए जा रहे अस्थाई चिकित्सा शिविर
स्वास्थ्य विभाग की ओर से अयोध्या मेला क्षेत्र में 14 स्थान पर अस्थाई चिकित्सा केंद्र स्थापित किए जाएंगे। ये शिविर कंट्रोल रूम, श्रीराम जन्मभूमि निकास द्वार, श्रीराम जन्मभूमि निकास द्वार (पीएफसी), हनुमानगढ़ी, बंधा ितराहा, नागेश्वरनाथ, साकेत पेट्रोल पंप, हनुमान गुफा, अंतरराष्ट्रीय बस अड्डा, कारसेवकपुरम, दशरथ महल, अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन, कनक भवन मंदिर परिसर व झुनकी घाट में होंगे। चिकित्सा केन्द्रों का संचालन करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से 45 चिकित्साधिकारी, एक महिला चिकित्सक, 45 फार्मासिस्ट व 45 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी व नियुक्त किए गए हैं।