दिल्ली-NCR में जाम से छुटकारा, 5 नए रास्ते घटाएंगे 12 लाख गाड़ियों का दबाव

# ## National

(www.arya-tv.com) केंद्र सरकार अगले साल 5 सड़क परियोजनाओं को पूरी तरह से चालू करने के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रही है. इन परियोजनाओं के शुरू हो जाने से दिल्ली-एनसीआर को काफी हद तक राहत मिल जाएगी. ऐसा माना जा रहा है कि ये प्रोजेक्टर हर दिन 12 लाख वाहनों का दबाव मुख्य मार्गों से घटा देंगे. केंद्र सरकार अगले साल चुनाव से पहले इन पांचों ही प्रोजेक्ट को खत्म कर जनता को सौंपना चाह रही है.यही कारण है कि इन परियोजनाओं की निगरानी केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्द मंत्रालय के साथ-साथ गति-शक्ति के तहत पीएमओ की टीम भी कर रही है. इन 5 परियोजनाओं के नाम इस प्रकार हैं- द्वारका एक्सप्रेसवे, अर्बन एक्सटेंशन-2, दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे, दिल्ली-मुंबई कनेक्टर और कटरा एक्सप्रेसवे. सरकार लगातार इन प्रोजेक्ट्स पर संबंधित अधिकारियों से अपडेट ले रही है.

प्रोजेक्ट में देरी का ब्योरा
जिन भी प्रोजेक्ट्स में देरी हो रही है उनका ब्योरा केंद्र द्वारा मांग जा रहा है. अधिकारियों से कहा गया है कि जिन भी निर्माण में देरी हो रही है वहां अतिरिक्त श्रमबल लगाकर काम को तेजी से करवाया जाए. इसके अलावा अगर कोई प्रोजेक्ट कागजी कार्रवाई के कारण फंस रहा है तो उसे तत्काल से मंत्रालय से अनुमति प्रदान की जाए. अगर अनुमति तुरंत प्रदान करना मुमकिन नहीं है तो शीर्ष अधिकारियों को इसकी सूचना दी जाए.

प्रोजेक्ट्स के बारे में संक्षप में जानकारी
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे अक्षरधान से शुरू होगा और सिग्नेचर ब्रिज, गीता कॉलोनी होते हुए बागपत के रास्ते देहरादून जाएगा. इसके चालू होने से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर दबाव घट जाएगा. इससे 2.5 लाख PCU (Pressure Car Unit) वाहनों का दबाव कम होगा.