(www.arya-tv.com)सुब ह का चढ़ता ये सूरज शाम तक ढल जाएगा
जो बुझा बैठा है आरिफ, वह दिया जल जाएगा
वक्त के दरिया में तूफान तुम जरा आने तो दो
कौन कितने पानी में है सब पता चल जाएगा।”
सामने अतीक की तस्वीर और बैकग्राउंड में चल रहा ये डायलॉग इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई रील का है। officialatiqahmad नाम के अकाउंट से पोस्ट की गई इस रील में अतीक की राजनीति से लेकर उसके आखिरी दिनों तक की तस्वीरें दिखाई गई हैं। प्रोफाइल में कई और वीडियो भी हैं, जिनमें माफिया के लिए हमदर्दी जताई गई है। यहां तक कि उसे ‘शेर-ए-हिंद’ का दर्जा दिया गया है।
ये कोई एकलौता अकाउंट नहीं है, जिसमें अतीक के सपोर्ट में वीडियो पोस्ट किए गए हों। बल्कि 15 अप्रैल को अतीक की हत्या के बाद इंटरनेट पर ऐसे 50 से ज्यादा प्रोफाइल एक्टिव हैं। जिनमें माफिया के लिए दर्द भरे गाने और हमदर्दी जताई जा रही है। ये प्रोफाइल्स अतीक, शाइस्ता, अशरफ, अली और असद के नाम पर चल रही हैं।
सरहद पार से भी उगला जा रहा जहर
15 अप्रैल की रात माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या पर समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा था कि यूपी सरकार ने अतीक को मरवाकर अपनी निजी दुश्मनी निकाली है। देश के अंदर इंसाफ नहीं हो रहा है, अदालतों को बंद कर देना चाहिए। बर्क के इन्हीं बयानों के बाद पाकिस्तान के कई यू्-ट्यूब चैनलों पर अतीक के सपोर्ट में वीडियो पोस्ट किए गए। इनमें सबसे ज्यादा पॉपुलर हुआ छोटा इमरान खान।
छोटा इमरान खान एक बच्चा है, जो अधिकतर भारत में हो रही घटनाओं पर नेगेटिव वीडियो बनाता है। अतीक की हत्या के बाद यू-ट्यूब चैनल ने इस हत्याकांड पर 7 वीडियो जारी किए गए हैं। सब में भारत और यूपी सरकार के खिलाफ बोला गया है।
अतीक पर आधारित एक वीडियो में छोटा इमरान खान कहता है, “हर मुल्क का अपना एक संविधान होता है। लेकिन हिंदुस्तान का कोई संविधान नहीं। बस जय श्री राम का नारा लगाओ और बेगुनाह लोगों का कत्ल करो। तुम लोगों का यही एजेंडा है। न कोई धर्म, कोई इमान नहीं।”
“अतीक अहमद को मारना था, तो उसके लिए कानून था न हिंदुस्तान में। पुलिस और कानून के बीच अगर उसका एनकाउंटर अमन है। तो तुम सबका रास्ता गलत है।”
यूपी STF चीफ अमिताभ यश कहते हैं, “जब भी कोई बड़ी घटना होती है तो कुछ लोग उसे सही बताते हैं, तो कोई गलत। ठीक इसी तरह इंटरनेट पर ऐसे लोगों की संख्या बड़ी है, जो किसी प्रमोशन कंपनी को पैसा देकर जो मर्जी आता है वो कंटेंट लोगों को दिखाते हैं। हालांकि, ऐसे प्रोफाइल्स पर STF और जिला प्रशासन लगातार नजर बनाए हुए है।”
25 दिनों में इंस्टाग्राम-फेसबुक पर 5 अकाउंट्स पर कार्रवाई
उमेश पाल हत्याकांड के बाद जब कई दिनों तक शूटरों का पता नहीं चल पाया था तो पुलिस ने अतीक के बेटों (असद और अली) के सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर बनाए गए अकाउंट की छानबीन शुरू की, जिसमें बड़ा खुलासा हुआ।
पता चला कि 24 फरवरी को हुए शूटआउट में असद और अली के कई फेसबुक फ्रेंड्स ने घटना को लेकर के अतीक के पक्ष में पोस्ट डाले थे। इसके बाद प्रयागराज पुलिस और SIT ने इंस्टाग्राम सहित कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव ऐसी प्रोफाइल्स पर कार्रवाई की है।
प्रयागराज साइबर क्राइम सेल के अधिकारी राहुल कुमार कहते हैं, “साइबर सेल लगातार सोशल मीडिया अकाउंट्स को मॉनिटर कर रही है। बीते 25 दिनों में इंस्टाग्राम और फेसबुक पर ऐसे 4 से 5 अकाउंट्स को हमने रिपोर्ट भी किया है, जिन पर माफिया की हत्या को लेकर भड़काऊ पोस्ट डाले गए थे। इनमें ज्यादातर अली-असद के दोस्त, अतीक को जानते वाले और उसके समर्थक थे।”
“हालांकि, अतीक-अशरफ हत्या और असद के एनकाउंटर के बाद ऐसे अकाउंट्स में कमी आई है। किसी भी गलत या भड़काऊ पोस्ट पर यूपी पुलिस लगातार एक्शन ले रही है।”