(www.Arya Tv .Com) कानपुर की पुलिस ने वाहन लुटेरा गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के पास से लूट का गुटखा और दो बाइक भी बरामद किए गए हैं. गुटखे की कीमत 8 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने बताया कि गैंग मालवाहक वाहनों को निशाना बनाता था. 14 फरवरी की रात कानपुर से झांसी की ओर जाने वाले लोडर लूटने की घटना सामने आई थी. लोडर का ड्राइवर और सहायक पान मसाला कंपनी से 8 लाख का गुटखा लादकर जा रहे थे. झांसी की तरफ जा रहे लोडर को घात लगाए 8 लुटेरों ने तमंचे के बल पर रोक लिया. लोडर रुकने के बाद लुटेरा गैंग ने ड्राइवर और सहायक को बाहर निकाला. दोनों को बाहर निकालकर लुटेरा गैंग गुटखा से भरे लोडर को लेकर फरार हो गया.
वाहन लुटेरा गैंग के पांच सदस्य अरेस्ट
वारदात अकबरपुर ठान क्षेत्र की बारा चौकी के परमियापुर गांव में हुई. लोडर ड्राइवर ने पुलिस से शिकायत से की. पुलिस ने एक हफ्ते बाद लूटकांड का खुलासा कर दिया. लूट में शामिल गैंग के 5 लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों की निशानदेही पर 8 लाख कीमत का गुटखा और लोडर बरामद कर लिया गया. पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की दो बाइक भी जब्त की है. पुलिस कप्तान बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया की शातिर लुटेरे कानपुर देहात के रहने वाले हैं.
8 लाख कीमत का गुटखा भी बरामद
उन्होंने अन्य साथियों संग वाहन को निशाना बनाया. अधिकारी ने बताया कि लूट 14 फरवरी को हुई थी. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी लुटेरे माल लेकर गायब हो गए थे. अकबरपुर थाना के इंचार्ज सतीश और बारा चौकी इंचार्ज भागमल की सूझबूझ से वाहन लुटेरा गैंग के सदस्यों को पकड़ने में सफलता मिली. पुलिस कप्तान ने बताया कि बदमाश लूटे हुए माल को बेचने के लिए जा रहे थे. तभी पुलिस ने गैंग के सदस्यों को धर दबोचा. आरोपियों के पास से लूटा गया माल और दो बाइक बरामद किए गए हैं. पुलिस कप्तान ने घटना का खुलासा करनेवाली टीम को 25 हजार का इनाम देने की भी बात कही है.