Arya TV -Latest News in Hindi|Latest News Lucknow in Hindi|Lucknow online hindi news| live hindi news| लखनऊ न्यूज़|, लाइव हिंदी समाचार, हिन्दी समाचार, लखनऊ न्यूज़ हिंदी, हिंदी लखनऊ न्यू कर्नाटक को 1 सितंबर से हर दिन दिए जाएंगे कोरोना वैक्सीन के 5 लाख डोज – Arya TV
Friday, October 03, 2025

कर्नाटक को 1 सितंबर से हर दिन दिए जाएंगे कोरोना वैक्सीन के 5 लाख डोज

# National

(www.arya-tv.com) कर्नाटक के मुख्यमंत्री बासवराज एस बोम्मई  ने शुक्रवार को कहा है कि केंद्र की मदद से राज्य में 1 सितंबर सेहर दिन कोरोना वैक्सीन के पांच लाख  डोज देने का लक्ष्य रखा जाएगा। बुधवार को हमने ट्रायल के आधार पर पांच लाख टीकाकरण किया। अब हम 1 सितंबर से हर रोज कम से कम पां च लाख डोज देने की शुरुआत करने जा रहे हैं।’ मुख्यमंत्री बोम्मई गुरुवार को ही दिल्ली से वापस कर्नाटक लौटे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वे दिल्ली केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया से ही मिलने गए थे। केंद्रीय मंत्री से मुख्यमंत्री बोम्मई ने सितंबर में कोरोना वैक्सीन की पांच  लाख डोज देने को लेकर बात की। मांडविया ने इसके लिए मदद का आश्वासन दिया और कहा कि राज्य में खपत के अनुसार केंद्र वैक्सीन की खेप की सप्लाई करेगा।

अगले माह आने वाले गौरी गणेश पर्व के दौरान कोविड प्रतिबंधों पर पूछे गए सवाल के जवाब में इस तरह के मुद्दों पर 30 अगस्त को कोविड-19 एक्सपर्ट की बैठक पर चर्चा की जाएगी। पड़ोसी राज्यों से जल विवाद को लेकर मुख्यमंत्री ने बताया कि उन्होंने जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से बात की है। 

मुख्यमंत्री ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण  से भी मुलाकात की और GST हर्जाने को जारी रखने का आग्रह किया। उन्होंने कॉमर्स और टेक्सटाइल मंत्री पीयूष गोयल  से भी मुलाकात की। बोम्मई ने बताया कि उन्होंने राज्य में मेगा टेक्सटाइल पार्क के लिए प्रस्ताव रखा और केंद्र से मदद मांगी है।