(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश में वाराणसी जिले के चोलापुर के तरांव गांव के पास नेशनल हाइवे पर गुरुवार को ट्रक के चपेट में आने से 5 गाय और दो बछड़ों की मौत हो गई। दो घायल पशुओं को पशु अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया है। बताया जा रहा है कि वाराणासी आजमगढ़ मार्ग पर अक्सर छुट्टा पशु बैठे रहते हैं। दानगंज चौकी इंचार्ज ने मृत पशुओं को बगल के जमीन में दफ़नवा दिया।
अजय यादव ने बताया कि हादशा कैसे हुआ नहीं मालूम, लेकिन किसी भारी वाहन के टक्कर से मौत प्रतीत होता है। इस रोड की ओर अक्सर छुट्टा पशुओं का जमावड़ा रहता है। हाइवे की वजह से रात्रि में बड़ी गाड़िया काफी गुजरती हैं।
वहीं भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अखंड प्रताप सिंह ने मामले की शिकायत डीएम कौशल राज शर्मा से भी किया है। अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि दानगंज से घरसोना तक छुट्टा पशु हाइवे पर शाम होते दिखाई देते हैं। बीडीओ से मैंने खुद कई बार शिकायत की थी कि पशुओं को गो शाला में शिफ्ट कर दिया जाए। लेकिन बात नहीं सुनी गई। कमीशन खोरी को लेकर जिम्मेदार अधिकारी बातों को अनसुना करते हैं। नतीजा ये रहा कि 5 गायों और दो बछड़ों की मौत हो गई। उन्होंने ये भी बताया कि योगी सरकार लगातार गायों पर काफी काम कर रही है।