(www.arya-tv.com)26 दिसंबर से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज हो रहा है। ये सीरीज भारतीय टीम के लिए काफी अहम है। 29 सालों से भारतीय टीम यहां एक बार भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है। हालांकि, कई बार भारतीय बल्लेबाजों ने ऐसी कमाल की पारियां खेली हैं जिसके सामने साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों के पसीने छूट गए थे। आइए वैसी ही पांच कमाल की पारियों के बारे में जानते हैं जब अफ्रीकी गेंदबाज भारत के बल्लेबाजों के सामने नतमस्तक हो गए।
इसी पारी में तेंदुलकर ने पहली बार अपर कट लगाया
जब-जब साउथ अफ्रीका में भारतीय बल्लेबाजों की सर्वश्रेष्ठ पारियों की चर्चा की जाएगी, तब-तब सचिन की इस पारी का जिक्र जरूर होगा। मास्टर ब्लास्टर ने सा. अफ्रीका के खिलाफ साल 2001 के दौरे पर ब्लोमफोंटेन में खेले गए पहले टेस्ट की पहली पारी में शानदार 155 रनों की पारी खेली थी। यह पारी इसलिए भी खास थी, क्योंकि इसी पारी में तेंदुलकर ने पहली बार अपर कट लगाया था।
सा. अफ्रीका की पिचों पर ज्यादा उछाल
एक इंटरव्यू के दौरान सचिन ने इस मैच में लगाए अपर कट के बारे में बात करते हुए कहा था- यह दक्षिण अफ्रीका में 2002 में हुआ। हम ब्लोमफोंटेन में टेस्ट मैच खेल रहे थे। हम पहले बल्लेबाजी कर रहे थे और मखया एंटिनी ऑफ स्टम्प के पास उसी शॉर्ट ऑफ लैंग्थ पर गेंदबाजी कर रहे थे जो वह आमतौर पर करते हैं। वह बहुत कम लैंग्थ डिलेवरी डालते हैं। चूंकि वह क्रीज के बाहरी कोने से गेंदबाजी करने आ रहे थे तो मैं लाइन के बारे में अंदाजा लगा सकता था। सा. अफ्रीका की पिचों पर ज्यादा उछाल होती है। इस तरह की बाउंसरों से निपटने का तरीका यही होता है कि आप गेंद के ऊपर जाएं और अगर गेंद फिर भी आपकी लंबाई से ज्यादा उछाल लेती है तो क्यों न उसके नीचे रहकर भी आक्रामक हुआ जाए।
शोएब अख्तर की गेंद पर भी ऐसा ही अपर कट शॉट
मैंने यही सोचा कि गेंद पर ऊपर चढ़ने और उसे जमीन पर रखते हुए मारने के बजाए उसके नीचे आकर, गेंद की तेजी का इस्तेमाल करते हुए उसे थर्डमैन बाउंड्री की तरफ खेला जाए। बता दें कि तेंदुलकर ने 2003 के वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ शोएब अख्तर की गेंद पर भी ऐसा ही अपर कट शॉट लगाया था। कहना गलत नहीं होगा कि उनके अपर कट की शुरुआत इसी टेस्ट मैच से हो गई थी। वर्ल्ड कप के मैच में सचिन ने PAK के खिलाफ यादगार अपर कट लगाया था और अख्तर को लगाया उनका वो छक्का क्रिकेट इतिहास में हमेशा याद किया जाता है।