49,568 कॉन्स्टेबल भर्ती का परिणाम जारी, पास हुए इतने लाख लोग

# UP

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड (UPPRPB- Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board) ने यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल के 49,568 पदों के लिए हुई परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। 
बोर्ड ने 16 नवंबर 2018 को कराई गई लिखित परीक्षा में सफल पाए गए अभ्यर्थियों में से कुल रिक्तियों की संख्या को देखते हुए मेरिट के आधार पर 2.5 गुना ज्यादा यानी 1,23,921 अभ्यर्थियों को शैक्षिक एवं अन्य अभिलेखों की जांच और शारीरिक मानक परीक्षण के लिए बुलाया है। यदि अपेक्षित संख्या में अभ्यर्थी सफल नहीं होते हैं तो मेरिट के आधार पर अन्य अभ्यर्थियों को भी अभिलेखों की जांच एवं शारीरिक मानक परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा। कुल पदों में से 31360 पद नागरिक पुलिस में सिपाही एवं 18208 पद पीएसी में सिपाही के हैं। यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर देखा जा सकता है।

बोर्ड ने पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए पंजीकरण प्रक्रिया की शुरुआत अब से करीब एक साल पहले 19 नवंबर 2018 को की थी। आवदेन जमा करने की अंतिम तारीख 8 दिसंबर 2018 थी। शुल्क भुगतान के लिए भी उम्मीदवारों को 19 नवंबर 2018 से लेकर 8 दिसंबर 2018 तक का समय दिया गया था। वहीं, यूपीपीआरपीबी ने उत्तर प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए अधिसूचना अक्तूबर 2018 में जारी की थी।

इन पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा ली गई थी। ये परीक्षा 27 और 28 जनवरी 2019 को चार पालियों में अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। परीक्षा के बाद संभावित आंसर-की 2 फरवरी 2019 को जारी की गई। उम्मीदवारों को इस उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज करने के लिए 7 फरवरी 2019 तक का मौका दिया गया था। इसके बाद बोर्ड ने आपत्तियों के निराकरण के बाद अंतिम उत्तर कुंजी 10 फरवरी 2019 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की थी।