भारत में त्यौहार की सीजन शुरू हो चुका है, जिसको ध्यान में रखकर फ्लिपकार्ट (Flipkart) और अमेजन (Amazon) इलेक्ट्रॉनिक से लेकर फैशन के प्रोडक्ट्स पर बंपर ऑफर्स और डील्स दे रही हैं। हम आपको किफायती कीमत वाले एलईडी और स्मार्ट टीवी की लिस्ट लेकर आए हैं, जिनको आप धनतेरस (Dhanteras 2019) के दिन अपने घर ले जा सकते हैं।
eAirtec (24) HD
eAirtec ने इस टीवी को 4,799 रुपये की कीमत के साथ इस सेल में उतारा है। इस टीवी को 24 इंच का एलईडी डिस्प्ले मिला है, जिसका रिजॉल्यूशन 1366×768 पिक्सल है। इस टीवी को अल्ट्रा एचडी 4के, A+ ग्रेड आईपीएस पैनल और प्रीमियम फिनिश डिजाइन दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिहाज से कंपनी ने इस टीवी में 1 एचडीएमआई पोर्ट और पैन ड्राइव के साथ हार्ड डिस्क के लिए 2 यूएसबी पोर्ट दिए हैं। इसके साथ ही यूजर्स को एंड्रॉयड और अलग-अलग भाषाओं का सपोर्ट मिलेगा।
Shinco SO3A 32 LED TV
धनतेरस के शुभ अवसर पर ग्राहक ई-कॉमर्स साइट से एसओ3ए के 32 इंच वाले एलईडी टीवी को मात्र 5,999 रुपये में खरीद सकते हैं। ग्राहकों को इस टीवी में ए प्लस ग्रेड पैनल, चार पिक्चर मोड्स, और 2 एचडीएमआई पोर्ट्स जैसे लेटेस्ट फीचर्स मिलेंगे।
Shinco SO328AS
ग्राहक इस स्मार्ट टीवी को मात्र 7,999 रुपये में खरीद सकेंगे। वहीं, यूजर्स को इस टीवी में एचडी डिस्प्ले, 2 यूएसबी पोर्ट्स, ब्लू रे प्लेयर्स, गेमिंग कंसोल और 2एचडीएमआई पोर्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे।
Telefunken (32) HD
ग्राहक इस फेस्टिवल सेल में Telefunken टीवी को मात्र 8,999 रुपये में खरीद सकेंगे। कंपनी ने इस टीवी में 32 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1366×768 पिक्सल है। साथ ही शानदार साउंड क्वालिटी के लिए चार साउंड मोड्स दिए हैं। इसके अलावा यूजर्स को इस टीवी में 2 एचडीएमआई पोर्ट, ब्लू रे, गेमिंग कंसोल और 2 यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे।
Mi LED TV 4C PRO (32) HD
धनतेरस के दिन आप भी शाओमी के इस टीवी को मात्र 11,499 रुपये में खरीद सकेंगे। इस टीवी को 32 इंच का डिस्प्ले मिला है, जिसका रिजॉल्यूशन 1366×768 पिक्सल है। साथ ही यूजर्स को एमआई टीवी में 3एचडीएमआई पोर्ट, ब्लू रे प्लेयर्स, गेमिंग कंसोल और 2 यूएसबी पोर्ट मिलेंगे। इसके अलावा बेहतर साउंड के लिए स्पीकर्स का सपोर्ट दिया गया है। वहीं, ग्राहक इस टीवी में एंड्रॉयड का इस्तेमाल कर सकेंगे।
TCL 55 inches 4K Ultra HD
धनतेरस के दिन आप भी इस स्मार्ट टीवी को सिर्फ 28,999 रुपये की कीमत के साथ खरीद सकेंगे। इस टीवी में 4के यूएचडी डिस्प्ले, 3 एचडीएमआई पोर्ट्स, ब्लू रे, गेमिंग कंसोल और 2 यूएसबी पोर्ट्स दिए गए हैं। इसके अलावा डॉल्बी डिजिटल साउंट सिस्टम मिलेगा।
