रील्स देख नौजवान से प्यार कर बैठी 45 वर्षीय महिला, सब कुछ लुटाया, हकीकत जान पैरे तले खिसकी जमीन

# ## Agra Zone

(www.arya-tv.com)  आगरा को वैसे तो मोहब्बत की नगरी कहा जाता है, लेकिन मोहब्बत की नगरी में एक 45 वर्षीय महिला ने प्रेम में धोखा खाया है. महिला ने जो सपने देखे थे, वो एक झटके में चकनाचूर हो गए. अब महिला युवक के खिलाफ आशा ज्योति केंद्र में मुकदमा दर्ज कराने की मांग कर रही है. महिला का आरोप है कि युवक ने झूठे प्यार में फंसाकर उससे लाखों रुपये और सोने-चांदी के जेवरात भी हड़प लिए.

थाना सदर क्षेत्र की रहने वाली 45 साल की महिला को सोशल मीडिया पर रील्स देखने का शौक था. एक दिन वह रील देख रही थी, तभी कानपुर के नौजवान ने एक गम भरी रील डाली. जब महिला ने उसकी रील देखी तो उसको काफी पसंद आई. महिला को युवक का अंदाज काफी पसंद आया. फिर क्या था, महिला उसकी बनाई गई सभी रील देखने लगी और युवक के बारे में जानकारी जुटाने लगी. महिला ने सोशल मीडिया के जरिये युवक से संपर्क साधा. दोनों ने एकदूसरे को अपने-अपने मोबाइल नंबर दे दिए. दोनों बात करने लगे. बात इतनी बढ़ी की प्यार मोहब्बत तक जा पहुंची. महिला ने सपने सजोना शुरू कर दिए.

इसी बीच युवक ने अपनी परेशानियों का जिक्र करना शुरू कर दिया. प्यार में पागल महिला ने भी साथ निभाने का वादा किया और आर्थिक रूप से मदद करना शुरू कर दिया. महिला को पता ही नहीं चला कि युवक उससे पैसे ऐंठ रहा है. जब महिला ने युवक शादी करने का दबाव डाला तो वह बात को टालने लगा. महिला को शक हुआ तो उसने कानपुर में युवक के रिश्तेदार से बात की. रिश्तेदार से बात करने के बाद युवक की असलियत जानकर महिला के पैरों तले जमीन खिसक गई. दरअसल, युवक की दो शादियां हो चुकी हैं.

प्यार में धोखा खाई महिला पहुंची आशा ज्योति केंद्र
महिला ने प्रेमी युवक से इस बारे में बात की तो उसने नंबर ब्लॉक लिस्ट में डाल दिया और बातचीत करना बंद कर दिया. प्यार में धोखा खाई महिला ने अब आशा ज्योति केंद्र में न्याय की गुहार लगाई है. महिला का आरोप है कि 25 साल के प्रेमी ने उसको प्यार के झूठे जाल में फंसाया और लाखों रुपये ऐंठ लिए. साथ ही साथ सोने चांदी के आभूषण भी ले लिए. पता चला उसकी दूसरी शादी भी हो चुकी है. हालांकि पुलिस अब पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.