- 40 गांवों में 42 हजार भवनों को सैनिटाइज किया जायेगा : नगर आयुक्त
नगर निगम नगरीय क्षेत्र के अंतर्गत zone 3, 4, 5, 6, 7 और 8 में जोड़े गए 88 ग्राम हेतु एक विशेष सैनिटाइजेशन अभियान दिनांक 18 मई एवं 19 मई 2021 को संचालित किया जाना है। इससे पूर्व भी इन ग्रामों में यह अभियान दिनांक 8 मई एवं 9 मई को संचालित किया गया था। नगर निगम सीमा में सम्मिलित इन ग्रामों में बढ़ते कोविड संक्रमण के दृष्टिगत प्रथम चरण में कल दिनांक 18 मई को 40 ग्रामों में यह अभियान संचालित किया जाएगा। जिसमें लगभग 42000 भवनों, सार्वजनिक स्थलों, मुख्य बाजारों, अस्पतालों आदि को सैनिटाइज किया जाएगा।
- जरूतरमंदों को आज भी भोजन उपलब्ध कराया गया: नगर आयुक्त
कोरोना को देखते हुए नगर निगम के नगर आयुक्त अजय द्विवेदी द्वारा जियामऊ स्थित कल्याण मण्डप में कम्युनिटी किचेन स्थापित किया गया है। इस किचेन के माध्यम से लाॅकडाउन से प्रभावित जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। इसी क्रम में सिविल अस्पताल, पार्क रोड व आसपास, अमीनाबाद, कैसरबाग बस अड्डा,नाका, चारबाग व आसपास परिवर्तन चौराहा व आसपास, बलरामपुर अस्पताल व आसपास भोजन उपलब्ध कराया गया। चारबाग रेलवे स्टेशन, नाका चौराहा, मवैया चौराहा,आलमबाग बस अड्डा, अमीनाबाद, बलरामपुर अस्पताल, परिवर्तन चौक, हजरतगंज स्थित जी.पी.ओ., सिविल अस्पताल स्थानों पर वितरित किया गया।