बरेली में 28 मई को होगी IAS प्री परीक्षा:41 परीक्षा केंद्रों पर 18 हजार छात्र देंगे परीक्षा

# ## Bareilly Zone

(www.arya-tv.com) संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विसेज (प्रारंभिक) परीक्षा की तैयारी प्रशासन ने पूरी कर ली है। बरेली में 28 मई को शहर के 41 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित होगी। इसके लिए कमिश्नर ने मंडल के सभी जिलाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।

2 पालियों में होगी परीक्षा

परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। परीक्षा में18 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। प्रथम पाली सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे और दूसरी पाली दोपहर 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक रहेगी। IAS प्री की परीक्षा कराने के लिए मंडल के SDM, तहसीलदारों की ड्यूटी लगाई गई है। अधिकांश केंद्रों पर 480- 480 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।

कमिश्नर ने किया निरीक्षण

कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने परीक्षा केंद्रों पर तैनात किए गए मजिस्ट्रेटों को निरीक्षण अधिकारी भी नामित किया है। परीक्षा से एक दिन पहले 27 मई को अपने से संबंधित परीक्षा केंद्र पर मजिस्ट्रेट तैयारी देख लें। परीक्षा को लेकर सुबह 8 बजे तक जहां ड्यूटी लगाई गई है। वहां रहकर परीक्षा की निगरानी एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के साथ परीक्षा सकुशल संपन्न कराएं। मंडल में बरेली, बदायूं, पीलीभीत और शाहजहांपुर के जिला अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ड्यूटी में कोई भी लापरवाही न बरती जाए।

शहर में 41 केंद्र बनाए

बरेली में 41 केंद्र परीक्षा के लिए बनाए गए हैं। केंद्रीय विद्यालय JRC नंबर- 2 कैंट, केंद्रीय विद्यालय JLA -नंबर 2 कैंट, राजकीय इंटर कॉलेज, बरेली इंटर कॉलेज, एसवी इंटर कॉलेज ब्लॉक-ए, एसवी इंटर कॉलेज ब्लॉक बी, कुंवर रंजीत सिंह इंटर कॉलेज, इस्लामिया गर्ल्स इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, सेंट एड्रूज हायर सेकेंडरी स्कूल बदायूं रोड।

बिशप कॉनराड सेकेंडरी स्कूल, तिलक इंटर कॉलेज, मौलाना आजाद इंटर कॉलेज, आरएन टैगोर इंटर कॉलेज, राजकीय महिला महाविद्यालय, साहू गोपीनाथ कन्या इंटर कॉलेज, आदर्श कृष्णा देवी इंटर कॉलेज, बीबीएल पब्लिक स्कूल ब्लॉक-ए, बीबीएल पब्लिक स्कूल ब्लॉक बी, मनोहर भूषण इंटर कॉलेज, गुलाब राय इंटर कॉलेज, कांति कपूर सरस्वती बालिका विद्या मंदिर, रानी महालक्ष्मी बाई सरस्वती विद्या मंदिर, डाॅ. सुशीला गिरीश बालिका इंटर कॉलेज, लायंस रोहिला इंटर कॉलेज, केंद्रीय विद्यालय आईवीआरआई, विशप मंडल इंटर कॉलेज।

केंद्रीय विद्यालय एनईआर रोड नंबर-7, पीसी आजाद इंटर कॉलेज, जय नारायण सरस्वती विद्या मंदिर, बीएल इंटरनेशनल स्कूल ब्लॉक-ए, बीएल इंटरनेशनल स्कूल ब्लॉक-बी, सीबीगंज इंटर कॉलेज, एफआर इस्लामिया इंटर कॉलेज ब्लॉक-ए, एफआर इस्लामिया इंटर कॉलेज ब्लॉक-बी,शांति अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज हैं।