(www.arya-tv.com) भारत के केरल में स्थित विश्व प्रसिद्ध मंदिर सबरीमाला में आम लोग ही नहीं बल्कि बॉलीवुड और टॉलीवुड स्टॉर्स खासी श्रद्धा रखते हैं। यही कारण है कि जो एक्टर्स सबरीमाला मंदिर में दर्शन के लिए जाते हैं वो यहां के कड़े नियमों का भी पालन करते हैं। केरल के सबरीमाला पहाड़ों में स्थित इस मंदिर में दर्शन के लिए जाने वाला हर व्यक्ति आम होता है और यहां के कड़े नियमों का पालन करके ही मंदिर में प्रवेश कर पाता है। यहां दर्शन के लिए आने वाले सुपरस्टार अजय देवगन हों या विवेक ओबेरॉय हर व्यक्ति को उन नियमों से होकर गुजरना पड़ता है। तो आइए जानते हैं ऐसे ही एक्टर्स के बारे में जिन्होंने कड़ी तपस्या कर पाए भगवान अयप्पा के दर्शन, क्या है मंदिर का इतिहास और कौन है भगवान अयप्पा…
अजय देवगन- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अजय देवगन ने भगवान अयप्पा के दर्शन से पहले 41 दिन तक कठिन तपस्या की थी। इस दौरान एक्टर लगातार काले कपड़े पहन रहे थे और जमीन पर चटाई बिछाकर सो रहे थे। इतना ही नहीं, तपस्या के दौरान वो सादा खाना खा रहे थे। उन्होंने बाल और नाखून भी नहीं कटवाए थे वहीं अजय ने तपस्या के दौरान ब्रह्मचर्य का भी पालन किया।
अमिताभ बच्चन– साल 1984 में अमिताभ बच्चन केरल के सबरीमाला मंदिर गए थे। वहां अमिताभ स्वामी अयप्पा की शरण में रहें और उन्होंने 41 दिनों का संन्यास लिया था। इस बात की जानकारी अमिताभ बच्चन ने एक इंटरव्यू के दौरान दी थी
विवेक ओबेरॉय- एक्टर विवेक ओबेरॉय भी सबरीमाला मंदिर में भगवान अयप्पा के दर्शन के लिए जाते रहते हैं। ऐसे में एक बातचीत में उन्होंने बताया था कि 1999 में उनके मामा से उन्हें सबरीमाला मंदिर के बारे में पता चला था तभी से वो मंदिर जाने लगे थे और 15-20 साल कई बार गए थे। ऐसे में मंदिर में जाने से पहले जो नियम होते हैं उनका पालन भी किया। विवेक ने लड़कियों के सबरीमाला मंदिर में प्रवेश न करने को लेकर कहा था कि, ऐसा वैज्ञानिक तौर पर माना जाता है कि सबरीमाला मंदिर में जो एनर्जी है उससे महिलाओं के हार्मोन्स और माहवारी में दिक्कत आती है और इससे उन्हें भविष्य में बच्चे पैदा करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने ये भी कहा कि ये उनके निजी विचार हैं और वो ऐसा मानते हैं।
मोहनलाल- मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल ने 2015 में सबरीमाला मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे थे। 8 मेंबर्स की टीम के साथ मोहनलाल ने भगवान अयप्पा के दर्शन किए थे। इस एक्टर ने कड़े नियमों का भी पालन किया था और दर्शन के फोटो अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर भी किए थे।