मेरठ में बीच सड़क दो हिस्सों में बंटी इलेक्ट्रिक स्कूटी:4 साल का बच्चा और पिता हादसे का शिकार

# ## Meerut Zone

(www.arya-tv.com)  एक बार फिर एम्पीयर ग्रेव्स की इलेक्ट्रिक स्कूटी चलते समय दो टुकड़ों में बंट गई। स्कूटी पर मौजूद 4 वर्ष का बच्चा और उसके पिता सड़क पर गिर गए। इस दौरान पिता-पुत्र पीछे से आ रही कार के नीचे आने से बाल-बाल बच गए। जानकारी के अनुसार कंपनी की अब तक 40 इलेक्ट्रिक स्कूटी बीच में से टूट चुकी है।

कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित मेथनिया मोहल्ला निवासी मोहित कुमार ने मेरठ स्थित बंसल मोटर से दीपावली पर एंपियर ग्रेव्स कंपनी की इलेक्ट्रिक स्कूटी खरीदी थी। मोहित कुमार ने बताया कि रविवार को छुट्टी होने के कारण बाजार से घर का सामान लेने अपने पुत्र आराध्य 4 वर्ष के साथ अपनी स्कूटी से बाजार जा रहे थे।

शिव चौक स्थित बीच सड़क हुआ हादसा

जैसे ही मोहित कंकरखेड़ा स्थित शिव चौक के पास पहुंचे तभी चलते समय स्कूटी के बीच में से दो टुकड़े हो गए। इस दौरान पिता-पुत्र सड़क पर गिर गए और पीछे से आ रही एक कार के नीचे आने से बाल-बाल बच गए। पीड़ित ने मामले की जानकारी बंसल मोटर्स के मालिक अंकुर बंसल को दी और टूटी हुई स्कूटी लेकर शोरूम पर पहुंच गए।

उन्होंने स्कूटी को वापस करने की बात कहने लगे जिसके बाद बंसल मोटर्स के मालिक ने कंपनी में बात की। इसपर कंपनी ने स्कूटी को रिपेयर कराने की बात कही इस दौरान मोहित ने रिपेयर हुई स्कूटी लेने से इनकार कर दिया।

क्या कहा शोरूम के मालिक ने

बंसल मोटर्स के मालिक अंकुर बंसल ने बताया कि उन्होंने करीब 2 वर्ष पूर्व एंपियर ग्रेप्स कंपनी की एजेंसी ली थी और अब तक करीब 400 स्कूटी मेरठ में बेच चुके हैं। अंकुर बंसल का कहना है कि 40 स्कूटी में टूटने जैसी शिकायत मिली है। कंपनी से वह बार-बार शिकायत कर रहे हैं लेकिन समाधान नहीं हो पा रहा है।