(www.arya-tv.com) 3G सेवाएं दिल्ली में 15 जनवरी से बंद कर रहा है। नए बदलाव के चलते ऑपरेटर ने अपने दिल्ली सर्कल के ग्राहकों को मौजूदा 3जी सिम 4जी में अपग्रेड कराने की सलाह दी है। यह नया कदम Vi की चल रही स्पेक्ट्रम री-फार्मिंग का हिस्सा है, जिसके तहत ऑपरेटर 4जी सर्विस केलिए 3जी स्पेक्ट्रम का इस्तेमाल कर रहे हैं।
इस महीने की शुरुआत में यह बैंगलुरू और मुंबई में भी देखा गया था। वीआई (वोडाफोन आइडिया) ग्राहकों को अपनी मौजूदा सिम को 4जी में अपग्रेड कराने के लिए नजदीकी स्टोर्स पर जाना होगा। अपने दिल्ली सर्कल के ग्राहकों को इस नए कदम की जानकारी देने के लिए Vi ने SMS मैसेज भेजना शुरू किया है।
इस मैसेज में लिखा है, “प्रिय ग्राहक, बिना रुकावट सेवा का आनंद लें। अपना पुराना सिम 15-01-2021 से पहले 4जी में अपग्रेड कराएं क्योंकि वीआई अपने नेटवर्क को केवल 4जी में अपग्रेड कर रहा है। बिना डॉक्यूमेंट दिए मुफ्त सिम अपग्रेड के लिए अपने नजदीकी वीआई स्टोर पर जाएं।
यह बताना जरूरी है कि वीआई अपने उन ग्राहकों को 2जी वॉयस कॉलिंग सेवा देना ज़ारी रखेगा, जो कि अपने सिम को 4जी में अपग्रेड नहीं करा पाएं हैं। लेकिन वह अपने पुराने सिम कनेक्शन पर डेटा सर्विस का आनंद नहीं ले पाएंगे। हालांकि, यह बदलाव उन ग्राहकों को प्रभावित नहीं करने वाला, जो पहले से ही वीआई 4जी सिम का इस्तेमाल कर रहे हैं।