(www.arya-tv.com) बरेली में भाजपा नेता समेत तीन पर कथित गैंगरेप का मामला सामने आया है। 38 साल की यह महिला शुक्रवार को एसएसपी ऑफिस पहुंची। जहां पीड़िता ने पुलिस ऑफिस में शिकायत पत्र दिया कि भाजपा नेता और दो अज्ञात ने मेरे साथ नशीला पदार्थ देकर कार में बारी बारी से रेप किया। अब आरोपी मुझे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पूरे मामले में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
सिविल लाइन क्षेत्र की रहने वाली है महिला
38 साल की यह महिला कोतवाली थाना क्षेत्र के सिविल लाइन इलाके की रहने वाली है। महिला ने शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि 7 दिसंबर 2022 की शाम को मै एक काम से शहर में निकली थी। वहां भाजपा नेता और दो अन्य ने मेरे साथ कार में रेप किया। मैं भाजपा नेता काे जानती हूं, और पूर्व में भाजपा नेता के साथ कई साल तक ऑफिस में काम कर चुकी हूं।
महिला ने बताया कि भाजपा नेता अब मुझे धमका रहे हैं, कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई। लेकिन पुलिस भी भाजपा नेता के दबाव में काम कर रही है। पीड़िता ने अब जान का खतरा जताया है।
महिला बोली मैं पूरी तरह से बेहोश नहीं थी
पीड़िता ने आरोप लगाया कि 7 दिसंबर को मैं अपने एक परिचित के यहां जा रही थी। भाजपा नेता ने मुझे कार में बैठाया, और फिर मुझे नशीली टेबलेट दे दी। पीड़िता ने बताया कि पहले भाजपा नेता ने मेरे साथ रेप किया, उसके बाद भाजपा नेता के ड्राइवर और तीसरे व्यक्ति ने मेरे साथ दुष्कर्म किया।
मैं पूरी तरह से बेहोश नहीं थी, मुझे होश था और मेरे पैर लड़खड़ा रहे थे। महिला और भाजपा नेता दोनों ही एक ही बिरादरी से तालुकात रखते हैं।
भाजपा नेता बोले मैं जानता तक नहीं
भाजपा नेता का कहना है कि महिला कौन हैं, मै कभी जानता तक नहीं हं। मेरे खिलाफ साजिशन यह आरोप लगाए जा रहे हैं। मेरा महिला से कोई लेना देना नहीं है। मेरी छवि जनता ओर पार्टी में खराब करने के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस सच्चाई के आधार पर जांच कर कार्रवाई करे, मेरी लोकेशन की भी पुलिस जांच कर रही है।