ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं। हेमा मालिनी की वापसी की खबर सुनकर उनके फैंस बेहद खुश हैं। हेमा मालिनी फिल्म ‘शिमला मिर्ची’ में नजर आएंगी। फिल्म का ट्रेलर सामने आ गया है जिसे अब तक 24 लाख लोग देख चुके हैं।
फिल्म में हेमा मालिनी 36 साल छोटे अभिनेता राजकुमार राव संग रोमांस करती नजर आएंगी। हेमा मालिनी और राजकुमार राव के अलावा इसमें रकुल प्रीत सिंह की मुख्य भूमिका है। फिल्म में हेमा मालिनी, रकुल की मां का किरदार निभा रही हैं, जिन्हें राजकुमार राव से प्यार हो जाता है हालांकि ये एक गलतफहमी की वजह से होता है। दरअसल राजकुमार रकुल से प्यार करते हैं लेकिन वो अपने प्यार का इजहार नहीं कर पाते। ऐसे में राजुकमार चिट्ठी के जरिए रकुल तक अपनी बात पहुंचाना चाहते हैं। राजकुमार चिट्ठी रकुल के लिए लिखते हैं लेकिन वो चिट्ठी हेमा मालिनी तक पहुंच जाती है जिसके बाद उन्हें लगता है कि राजकुमार उनसे प्यार करते हैं। अब राजकुमार खुद को कैसे इस स्थिति से निकालेंगे ये तो फिल्म देखकर पता चलेगा।
फिल्म की शूटिंग साल 2014 में ही शुरू हो गई थी लेकिन अब पांच साल बाद रिलीज होने जा रही है। इसकी ज्यादातर शूटिंग शिमला में हुई है। फिल्म तीन जनवरी 2020 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी। बीते कुछ सालों में राजकुमार इंडस्ट्री के बड़े सितारे बनकर उभरे हैं। ऐसे में फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिलने की उम्मीद है।
फिल्म का निर्देशन रमेश सिप्पी ने किया है। रमेश सिप्पी की आखिरी फिल्म साल 1995 में आई ‘जमाना दीवाना’ थी। अब 24 साल बाद वो निर्देशन के क्षेत्र में लौटे हैं। रमेश सिप्पी के साथ हेमा मालिनी ने ‘सीता और गीता’, ‘अंदाज’ और ‘शोले’ जैसी हिट फिल्मों में काम किया है।
