- निजामुद्दीन मरकज में सम्मिलित होने वाले विभिन्न जनपदों के 2,428 लोगों को चिन्हित कर 2,231 व्यक्तियों को क्वारेंटाइन किया गया
- 325 विदेशी व्यक्तियों का चिकित्सकीय परीक्षण करके क्वारेंटाइन किया गया
- तब्लीगी जमात के 44 विदेशी सदस्यों पर एफआईआर दर्ज की गई
- 66 व्यक्ति नेपाली नागरिक हैं
(www.arya-tv.com)अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना अवनीश कुमार ने बताया कि ने बताया कि निजामुद्दीन मरकज में सम्मिलित होने वाले विभिन्न जनपदों के 2,428 लोगों को चिन्हित कर 2,231 व्यक्तियों को क्वारेंटाइन किया गया है। 01 फरवरी, 2020 के बाद 325 विदेशी तब्लीगी व्यक्ति जो प्रदेश के विभिन्न जनपदों में आये और मौजूद हैं, सभी 325 विदेशी व्यक्तियों का चिकित्सकीय परीक्षण करके क्वारेंटाइन किया गया है। तब्लीगी जमात के 44 विदेशी सदस्यों पर एफआईआर दर्ज की गई है तथा 259 पासपोर्ट जब्त किये गये हैं। 66 व्यक्ति नेपाली नागरिक हैं।