(www.arya-tv.com)यूपी विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के 100 से अधिक विधायकों के बेटिकट होने के आसार बन गए हैं। MP/MLA कोर्ट ने 32 बीजेपी विधायकों के खिलाफ आरोप तय कर दिए हैं। संभव है कि ये विधानसभा चुनाव न लड़ सके। इसके अतिरिक्त वो विधायक भी इस लिस्ट में शामिल हैं। जिन्होंने सीएम योगी के खिलाफ विधानसभा में धरना दिया था।
सिर्फ इतना ही नहीं, कोर्ट ने जिन विधायकों पर आरोप तय किए हैं, उनके कुछ विपक्ष के बड़े नाम भी हैं। ऐसे 13 विधायक हैं। एसोसिएट डेमोक्रेटिव रिफार्म (एडीआर) की रिपोर्ट में ये जानकारी सामने आई है। इस लिस्ट में कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही और राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह भी शामिल हैं।
32 विधायकों पर 63 आपराधिक मामले
45 विधायकों पर रिप्रेजेंटेशन ऑफ पीपुल्स एक्ट 1951 की धारा 8(1), (2) और (3) के तहत आरोप तय किए गए हैं। 32 विधायकों के खिलाफ 10 साल या उससे अधिक समय से कुल 63 आपराधिक मामले लंबित हैं।
32 मुकदमे बीजेपी के विधायकों पर
भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही यूपी सरकार में कृषि मंत्री हैं। उन पर भी गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। 32 मुकदमे बीजेपी के विधायकों पर तय हुए हैं। जबकि सपा के 5 ही विधायक इस लिस्ट में शामिल हैं। बीएसपी और अपना दल(एस) 3-3 विधायक हैं। अब इन्हें दोबारा विधानसभा टिकट दिए जाने पर जनता और विधानसभा में पार्टियां कमजोर होंगी।